Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism: हिमाचल में आया बर्फबारी का मौसम, शिमला के इन पर्यटन स्‍थलों में कर सकेंगे बर्फ में मस्‍ती

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 09:06 AM (IST)

    Himachal Pradesh Tourist Destination हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का मौसम आ गया है। बर्फ के शौकीन पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। बर्फ में म ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का मौसम आ गया है।

    शिमला, जागरण टीम। Himachal Pradesh Tourist Destination, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी वाला मौसम आ गया है। अब बर्फ में मस्‍ती करने के शौकीन पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं। प्रदेश में दो दिन हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी शिमला में इन दिनों सप्ताहांत पर काफी पर्यटक सुहाने मौसम का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं। पर्यटक शिमला के मालरोड व रिज के अलावा कुफरी, नालदेहरा व मशोबरा में ज्यादा दिख रहे हैं। यहां आने वाले दिनों में भारी बर्फ देखने को‍ मिलेगी। कुफरी शिमला का बेस्‍ट स्‍नो प्लेस है। पंजाब, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल से इन दिनों पर्यटक ज्यादा आ रहे हैं। इससे होटलों व रेस्तरां में सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है। पर्यटक एडवांस बुकिंग भी करवाने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में बढ़ी ठंड

    शिमला में इन दिनों ठंड भी बढ़ गई है। शहर की ठंडी वादियों का आनंद लेने के लिए भी पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। विदेशी पर्यटक भी शिमला में दिख रहे हैं। रविवार को शिमला के रिज मैदान व मालरोड पर अधिकतर संख्या में सैलानी घूमते दिखे। शिमला की लिफ्ट भी अब हर समय सैलानियों से भरी रहती है। खासकर सप्ताहांत पर काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं।

    पर्यटन कारोबार ने भी पकड़ी रफ्तार

    सैलानियों की आमद बढ़ने के बाद पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ चुका है। कुछ महीनों में शिमला में सैलानियों के न आने से पर्यटन कारोबारियों को जो नुकसान झेलना पड़ा था, अब उस नुकसान की भरपाई होने लगी है। शिमला की पार्किंग भी अन्य राज्यों की गाड़ियों से भर चुकी हैं। स्थानीय लोगों को सप्ताहांत पर कभी-कभार पार्किंग फुल होने से वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल पाती है।

    होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक आक्‍युपेंसी

    होटल कारोबारी राजकुमार, टैक्सी कारोबारी विवेक व लिफ्ट कारोबारी पृथ्वीराज का कहना है कि इन दिनों पर्यटकों की तादाद काफी बढ़ चुकी है और सैलानियों की आमद 60 से 70 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Weather: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, केलंग में -5 डिग्री तापमान, 7 जिलों के लिए अलर्ट