कुपवाड़ा में हिमाचल का जवान देश के लिए बलिदान, सात साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया, बुजुर्ग माता-पिता बेसुध
Himachal Soldier Martyr बैजनाथ के सकड़ी गांव के निवासी भारतीय सेना के हवलदार विकास भंडारी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जम्मू में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया था। एसडीएम बैजनाथ ने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ग्रामीणों और सैनिकों ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को याद किया।
संवाद सहयोगी, बैजनाथ। उपमंडल बैजनाथ की ग्राम पंचायत सकड़ी के गांव दयोड़ा निवासी भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स में तैनात 41 वर्षीय हवलदार विकास भंडारी का महाकाल में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह सोमवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंची।
हवलदार विकास भंडारी जम्मू के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे, जहां ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका निधन हो गया था। उनके निधन से बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और सात साल का बेटा रो-रोकर बेहाल हैं।
उनकी अंतिम यात्रा के दौरान एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम, उप पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा एवं तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी और स्थल पर भारत माता की जय व विकास भंडारी अमर रहे के नारों से वातावरण गूंज उठा।
एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हवलदार विकास भंडारी का देश के प्रति यह बलिदान सदैव अमर रहेगा, उनकी वीरता व कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा समाज के युवाओं को भी राष्ट्र सेवा के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- सियाचिन में बलिदान हुआ हिमाचल का जवान, 2023 में बतौर अग्निवीर भर्ती हुआ था लाहुल का अरुण कुमार
ग्रामीणों ने भी नम आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपने वीर सपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, भारतीय सेना के सैनिकों और युवाओं ने भी उपस्थित होकर वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।