लव मैरिज के 8 महीने बाद ही 19 वर्षीय मंजीत ने फंदा लगा कर ली आत्महत्या, परिवार की रजामंदी बिना की थी शादी
Sirmour New Married Girl Suicide जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के धौलाकुआं में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। युवती महज 19 वर्ष की थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

नाहन, जागरण संवाददाता। Sirmour New Married Girl Suicide, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के धौलाकुआं में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय मंजीत ने आठ महीने पहले स्वजन की रजा-मंदी के बिना धौलाकुआं में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद मनजीत व उसका पति अलग रह रहे थे। शुक्रवार को मृतका के स्वजनों ने बेटी के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची।
मौके पर पाया कि मंजीत का शव कमरे में पड़ा हुआ था। प्रारंभिक छानबीन में पाया गया है कि महिला ने पंखे से चुन्नी बांधकर आत्महत्या की है। मृतका का पति सतीश कुमार एक पोल्ट्री फॉर्म में काम करता है। महिला द्वारा उस समय आत्महत्या की गई, जब वह पोल्ट्री फार्म में ड्यूटी के लिए गया हुआ था।
.jpg)
रात 9 बजे पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने मंजीत को कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ देखा। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जांच पड़ताल में पाया गया है कि महिला द्वारा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की गई है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आखिर आठ महीने में ही क्यों गले लगा ली मौत
प्रेम विवाह के आठ महीने बाद ही आखिर 19 साल की नवविवाहिता ने मौत को क्यों गले लगा लिया। यह सवाल हर किसी के जहन में उठ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की असल सच्चाई सामने आ सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।