Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Accident: शिमला के ढली में कार पर पलट गया सेब से भरा ट्रक, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 11:04 AM (IST)

    Shimla Truck Car Accident शिमला जिला में सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई व दो की हालत गंभीर है। जिला शिमला के ढली पुलिस थाना के तहत छाराबड़ा के पास ग्रीन वैली में एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया।

    Hero Image
    छाराबड़ा के पास ग्रीन वैली में एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया।

    शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Truck Car Accident, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिला शिमला के ढली पुलिस थाना के तहत छाराबड़ा के पास ग्रीन वैली में एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। ट्रक एचपी 64-5688 की चपेट में कार एचपी 08 ए 2742 आ गई। कार में चार लोग सवार थे, इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई है। ढली पुलिस थाना की टीम हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। ट्रक सेब से भरा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौपाल के रहने वाले थे मृतक

    हादसा सुबह 6:30 बजे पेश आया। शिमला की तरफ से ठियोग की तरफ जा रही छोटी गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन की सहायता से रोड किनारे किया गया। हादसे में सूरत राम पुत्र जगत राम गांव आरा डाकघर टिकरी तहसील चौपाल उम्र 44 साल, प्रताप मंगलेट गांव शीहरी डाकघर करहाल तहसील चौपाल उम्र 64 साल व कृपाराम पुत्र मान दास गांव कुशवाहा डागर टिकरी तहसील चौपाल की मौत हो गई। पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला।

    चालक ने ट्रक से अचानक नियं‍त्रण खाे दिया

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेब से लदा ट्रक (एचपी64-5688) अप्पर शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सुबह 6:30 बजे हसन वैली के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और यह कार पर पलट गया। ट्रक के नीचे कार दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गई।

    ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

    ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है और उसे हिरासत में ले लिया गया। जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।

    इससे पहले भी हुए हैं यहां हादसे

    बता दें कि हसन वैली के पास पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अगस्त माह में यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सेब लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आई थीं।

    तीन लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख

    मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के ढली क्षेत्र में दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने तीनों मृतकों की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। सीएम जयराम ठाकुर आज सुबह मनाली के दौरे पर हैं व दोपहर बाद कांगड़ा प्रवास पर होंगे।

    यह बोले डीएसपी ढली

    मौके पर मौजूद डीएसपी ढली मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की जान गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त कर ली गई है। वहीं ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: PM Modi Himachal Visit: बिलासपुर में गोबिंदसागर झील में भी नाव पर तैनात रहेंगे जवान, नहीं होगी पैराग्लाइडिंग