Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Shimla Flight: एलायंस एयर की हवाई सेवा ने आसान किया पहाड़ का सफर, रोजाना बढ़ रहे यात्री, यह है टाइमिंग

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 08:25 AM (IST)

    Shimla to Delhi Flight केंद्र सरकार की उड़ान योजना से पर्यटकों को राहत मिल रही है। दिल्ली से शिमला आने वाले पर्यटकों की परेशानियों का एलायंस एयर की हवाई सेवा ने समाधान कर दिया है। नौ घंटे के बस के थका देने वाले सफर से पर्यटकों को छुटकारा मिला है।

    Hero Image
    दिल्ली से शिमला आने वाले पर्यटकों की परेशानियों का एलायंस एयर की हवाई सेवा ने समाधान कर दिया है।

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Shimla to Delhi Flight, केंद्र सरकार की उड़ान योजना से पर्यटकों को राहत मिल रही है। दिल्ली से शिमला आने वाले पर्यटकों की परेशानियों का एलायंस एयर की हवाई सेवा ने समाधान कर दिया है। देश के अन्य महानगरों से दिल्ली पहुंचने के बाद नौ घंटे के बस के थका देने वाले सफर से पर्यटकों को छुटकारा मिला है। लोगों को लग्जरी बस से सफर करने के लिए कश्मीरी गेट और मजनू का टीला से चलने वाली बसों का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सातों दिन हो रही उड़ान

    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन से शिमला के लिए सप्ताह के सातों दिन उड़ान होती है। एक तरफ विमान से उतरे और दूसरी तरफ टर्मिनल-तीन से हवाई जहाज में सवार हुए। उड़ान योजना के दूसरे चरण के तहत शुरू हुई हवाई सेवा ने लोगों के अनावश्यक खर्च को भी कम किया है।

    यह है उड़ान की टाइमिंग

    दिल्ली से सुबह सवा छह बजे होने वाली हवाई उड़ान शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर साढ़े सात बजे पहुंचती है। यानी एक घंटे की हवाई उड़ान से बिना थकावट लोग शिमला पहुंच रहे हैं। जुब्बड़हट्टी से शिमला शहर में प्रवेश करने के लिए आधा घंटा लगता है। इसके बाद व्यक्ति पसंदीदा स्थल के लिए निकल जाता है।

    रोजाना बढ़ रहे यात्री

    26 सितंबर से शुरू हुई उड़ान योजना से रोजाना पर्यटक शिमला आ रहे हैं। दिल्ली के लिए भी पर्याप्त यात्री उपलब्ध रहते हैं। उड़ान योजना के दूसरे चरण में शुरू हुई हवाई सेवा के उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। छह दिन पहले शुरू हुई उड़ान में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

    यात्रियों की संख्या

    • तिथि, दिल्ली से शिमला, शिमला से दिल्ली
    • 3 अक्टूबर, 38, 24
    • 1-2 अक्टूबर, उड़ान नहीं हुई
    • 30 सितंबर, 36, 24
    • 29 सितंबर, 34, 23
    • 28 सितंबर, 31, 24
    • 27 सितंबर, 34, 20
    • 26 सितंबर, 34, 21

    यात्रियों की संख्‍या बढ़ी

    भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण के निदेशक अनिल सैणी ने कहा हवाई सेवा नियमित होने से विमान में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। लंबे समय से दिल्ली से शिमला के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग उठ रही थी।

    नियमित दो उड़ान की मांग होगी

    पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने कहा दिल्ली से यात्रियों की संख्या प्रति दिन बढ़ती जा रही है। शिमला से दिल्ली जाने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नियमित तौर पर दो उड़ान शुरू करने की मांग भविष्य में उठाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में कल भारी बारिश की संभावना, मोदी के दौरे पर खतरे के बादल, जानिए ताजा अपडेट