कबड्डी वर्ल्ड कप में दम दिखाएंगी पहाड़ की लड़कियां, साई हास्टल की चार व प्रदेश की दो खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर के लिए चुनी
Kabaddi World Cup भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) धर्मशाला की चार खिलाड़ी पुष्पा राणा ज्योति ठाकुर चंपा और भावना का चयन कबड्डी विश्व कप-2025 के प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। हैदराबाद में 3 से 10 अगस्त तक शिविर लगेगा जहाँ से भारतीय कबड्डी टीम का चयन होगा। हिमाचल प्रदेश की साक्षी शर्मा और रितु नेगी भी चयनित हुई हैं।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Kabaddi World Cup, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) व राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की चार खिलाड़ियों का चयन कबड्डी विश्व कप-2025 के लिए लगने जा रहे प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। इसी शिविर से भारतीय कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा। हैदराबाद में तीन से 10 अगस्त तक प्रस्तावित इस शिविर के लिए साई केंद्र धर्मशाला की चार खिलाड़ियों में पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर, चंपा और भावना को जगह मिली है।
साथ ही प्रदेश की साक्षी शर्मा और रितु नेगी का भी शिविर के लिए चयन हुआ है। रितु नेगी भारतीय रेलवे की ओर से खेलती हैं, जबकि साक्षी हिमाचल का प्रतिनिधित्व करती हैं। साई धर्मशाला की कबड्डी कोच पूजा ठाकुर ने कहा है कि चयनित लड़कियां उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।
अच्छे खेल से गौरवान्वित करेंगी खिलाड़ी
साई केंद्र धर्मशााला की चार महिला खिलाड़ियों का कबड्डी विश्व कप प्रशिक्षण शिविर में चयन होना प्रसन्नता की बात है, और उम्मीद है कि यह खिलाड़ी अपने अच्छे खेल से हमें गौरवान्वित करेंगी। साथ प्रदेश की अन्य दो महिला कबड्डी खिलाड़ी साक्षी शर्मा और रितु नेगी का चयन भी हर्ष का विषय है।
-राकेश जस्सल, प्रभारी, साई, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, धर्मशाला।
यह भी पढ़ें- धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसे में पर्यटक की मौत के बाद जागा प्रशासन, SDM करेंगे जांच, बिना मंजूरी भरी थी उड़ान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।