हिमाचल प्रदेश में अब घर की छत पर लगाएं सोलर पावर प्लांट, 50 हजार रुपये प्रति किलोवाट आएगा खर्च
Himachal Pradesh Solar Panel हिम ऊर्जा ने चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रिड से जुड़े सोलर रूफ टाप पावर प्लांट की दरें निर्धारित कर दी हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को एक से तीन किलोवाट तक रूफ टाप पावर प्लांट लगाने के लिए 50000 रुपये प्रति किलोवाट खर्च करने होंगे

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Solar Panel, हिम ऊर्जा ने चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रिड से जुड़े सोलर रूफ टाप पावर प्लांट की दरें निर्धारित कर दी हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को एक से तीन किलोवाट तक रूफ टाप पावर प्लांट लगाने के लिए 50,000 रुपये प्रति किलोवाट खर्च करने होंगे, जबकि 10 किलोवाट तक कुल खर्च 48,600 रुपये प्रति किलोवाट है। नेट मीटरिंग का खर्च अलग से देय नहीं होगा। इसे कुल मूल्य में सम्मिलित किया गया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से प्रदेश के लिए ग्रिड से जुड़े सोलर रूफ टाप पावर प्लांट के लिए 10 मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे जनवरी, 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा व लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार की ओर से आगामी वित्त वर्ष के ग्रिड से जुड़े सोलर रूफ टाप पावर प्लांट लगाने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को पहले सब्सिडी चार हजार से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति किलोवाट की थी। केंद्र सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को एक से तीन किलोवाट तक 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत अनुदान भी घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।