Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल में होमगार्ड के मानदेय में एक साथ 6234 रुपये की बढ़ोतरी, एरियर भी मिलेगा

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 03:41 PM (IST)

    Himachal Pradesh Home Guards Salary हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह रक्षकों को बड़ी सौगात दी है। अब होमगार्ड जवानों को 26492 प्रति माह मानदेय मिलेगा। इसके अलावा सरकार 2016 से एरियर की भी अधिसूचना जारी कर दी है। पांच हजार गृह रक्षकों के लिए यह बड़ी राहत की बात है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह रक्षकों को बड़ी सौगात दी है।

    शिमला, राज्‍य ब्‍यूरो। Himachal Pradesh Home Guards Salary, हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह रक्षकों को बड़ी सौगात दी है। अब होमगार्ड जवानों को 26492 प्रति माह मानदेय मिलेगा। इसके अलावा सरकार 2016 से एरियर की भी अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश के पांच हजार गृह रक्षकों के लिए यह बहुत बड़ी राहत की बात है। गृह रक्षक अब सम्‍मानजनक अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएंगे। महंगाई के दौर में अभी ये बीस हजार रुपये मासिक मानदेय पा रहे थे। गृह रक्षकों को पहले 675 रुपये दैनिक मानदेय मिलता था, सरकार की अध‍िसूचना के बाद इन्‍हें 883 रुपये दैनिक मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए वेतन नियम के अनुसार बेसिक वेतन 20200 रुपये, 31 फीसद महंगाई भत्‍ता और 30 रुपये धुलाई भत्‍ता शामिल है। प्रदेश सरकार ने गृह रक्षकों के मानदेय में एक साथ 6234 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो इनके बहुत बड़ी राहत है। गृह रक्षक संघ ने इस सौगात के लिए प्रदेश सरकार का धन्‍यवाद किया है।

    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में शनिवार को इस संबंध में निर्णय लिया था व आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्‍यमंत्री ने कहा था कि इस निर्णय के उपरांत इनके मानदेय पर प्रदेश सरकार प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये और प्रतिवर्ष 34 करोड़ रुपये व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने सभी कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशें पूर्व में ही लागू कर चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: चंबा में सड़क किनारे खड़ी 50 से ज्‍यादा गाड़‍ियों के शीशे तोडे़, रात को हुई घटना, एक हिरासत में