Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: चंबा में सड़क किनारे खड़ी 50 से ज्‍यादा गाड़‍ियों के शीशे तोडे़, वीडियो में देखिए मंजर

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 01:04 PM (IST)

    Himachal Pradesh Chamba News हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला मुख्यालय में अनोखा मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे खड़ी पचास से ज्‍यादा गाड़ि‍यों के शीशे तोड़ दिए। चंबा से लुडेरा तक सड़क किनारे जहां कहीं भी खड़े वाहन के शीशे तोड़े गए हैं।

    Hero Image
    चंबा से लुडेरा तक सड़क किनारे जहां कहीं भी खड़े वाहन के शीशे तोड़े गए हैं।

    चंबा, जागरण टीम। Himachal Pradesh Chamba News, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला मुख्यालय में अनोखा मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे खड़ी पचास से ज्‍यादा गाड़ि‍यों के शीशे तोड़ दिए। चंबा से लुडेरा तक सड़क किनारे जहां कहीं भी खड़े वाहन के शीशे तोड़े गए हैं। मंगलवार रात को जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है, वह दिमागी तौर पर भी कुछ परेशान बताया जा रहा है। इसी वजह से उक्त व्यक्ति ने जिला मुख्यालय के साथ लगते जुलखड़ी, हरदासपुरा सहित लुडेरा तक जहां कहीं भी सड़क किनारे गाड़ी को पार्क देखा पत्थर व डंडे से बार कर उनके शीशे तोड़ दिए। इनमें कुछ गाड़ियों की लाइटें भी टूटी पाई गई। सुबह अपने कार्य को लेकर जब वाहन मालिक घर से तैयार होकर गाड़ी के पास पहुंचे तो गाड़ियों के शीशे टूटे पाकर वे परेशान हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर बुधवार सुबह शहर सहित विभिन्न स्थानों पर वाहन मालिकों व लोगों के बीच इसी बात को लेकर चर्चा बनी रही। वाहन चालकों के अलावा लोगों का कहना है सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से सामान व तेल सहित बैटरी चोरी करने के मामले सामने आए हैं, लेकिन एक साथ इतनी अधिक गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने का चंबा में अभी तक यह पहला मामला सामने आया है। ऐसे में उन्होंने पुलिस से इस तरह के कार्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है, ताकि वह फिर से इस तरह के कार्य को अंजाम देने की जहमत ना उठा पाए।

    उधर डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा अभिमन्यु वर्मा का कहना है कि गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति बकानी क्षेत्र से संबंध रखता है। व्यक्ति से पूछताछ जारी है।