Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi: बिजली महादेव से लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्‍त, एक की मौत व 4 घायल, एक सप्‍ताह पहले खरीदी थी कार

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 03:46 PM (IST)

    Himachal Pradesh Mandi News बीएसएल पुलिस थाना के तहत पंडार क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई व चार अन्य घायल हो गए। मृत ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंडार क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई

    सुंदरनगर, संवाद सहयोगी। बीएसएल पुलिस थाना के तहत पंडार क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई व चार अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान गुणा नंद पुत्र नेक चंद गांव मनौला डाकखाना व तहसील चुराग के रूप में हुई है, जबकि घायलों में दिनेश गौतम पुत्र भगत राम, सौरव पुत्र भगत, मनोज कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार और तेन सिंह पुत्र हंसराज गांव केलटी डाकखाना चुराग शामिल हैं। इनमें से मनोज कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्‍ताह पहले खरीदी थी नई कार

    जानकारी के अनुसार मनोज कुमार ने करीब एक सप्ताह पहले नई कार खरीदी और दोस्तों के साथ कुल्लू जिला के बिजली महादेव में जाने का कार्यक्रम बनाया। बिजली महादेव से वापस आते समय चालक दिनेश कुमार ने पंडार के पास गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी करीब 250 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

    हादसे में गुणा नंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    पढ़ें चुनावी खबरें:

    Himachal Election 2022: क्रिकेट के शब्‍दों में बोले राजनाथ, हिमाचल की राजनीति में कांग्रेस वाइड तो आप नो बाल

    Himachal Election: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर पहुंची चुनाव टीम, खास अंदाज में किया वोटिंग को प्रेरित