Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर पहुंची चुनाव टीम, खास अंदाज में किया वोटिंग को प्रेरित

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 02:49 PM (IST)

    Himachal Election 2022 Tashigang Polling Station चुनाव आयोग की टीम विश्‍व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर पहुंची। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल की ...और पढ़ें

    Hero Image
    सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में गीत गाकर प्रदेशवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

    मनाली, जागरण संवाददाता। Himachal Election 2022, Tashigang Polling Station, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल की स्पीति घाटी में छात्राओं ने विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में गीत गाकर प्रदेशवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। चुनाव आयोग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने स्थानीय भाषा में गीत गाया। स्पीति खंड में चुनाव आयोग के प्रेक्षक डाक्‍टर सरोज कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पिन घाटी में सग्नम मतदान केंद्र, रंगरिक क्यूलिंग, हल, चिचम और विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मतदान केंद्रों का जायजा लिया

    इस मौके पर मतदान केंद्रों में तैयारियों को लेकर जायजा लिया। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में  निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम रखा गया। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय महिलाओं ने चुनाव आयोग के प्रेक्षक डाक्‍टर सरोज कुमार का स्वागत किया। इसके बाद स्कूली छात्राओं की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने वाला लोक गीत पेश किया।

    मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाया लोकगीत

    सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि प्रेक्षक ने स्पीति खंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही साथ विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर प्रेक्षक पहुंचे, उनका मार्गदर्शन हमें मिला और पहली बार स्पीति का लोक गीत जोकि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाया गया है, उसे यहां प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि वह स्कूली बच्चों के विशेष आभारी हैं, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज दी है। इस मौके पर तहसीलदार राजेश नेगी, खंड विकास अधिकारी पीएल नेगी, निर्वाचन विभाग से अनीता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

    विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार मतदान करेंगे

    दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में यहां के मतदाता पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। हालांकि 15256 फीट ऊंचा यह मतदान केंद्र टशीगंग 2019 में स्‍थापित हुआ था तथा एक बार लोकसभा व दूसरी बार लोकसभा उपचुनाव में मतदाता यहां मतदान कर चुके हैं। लेकिन विधानसभा के लिए पहली बार मतदान होगा। विधानसभा के लिए 12 नवंबर को होने जा रहे मतदान में 30 पुरुष व 22 महिलाएं मतदान करेंगी। इससे पहले 14,567 फीट ऊंचे हिक्किम को सबसे ऊंचे मतदान केंद्र होने का दर्जा था।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Election: हिमाचल में हिमपात से निपटने के लिए चुनाव आयोग की क्‍या है तैयारी, बर्फ में कैसे होगा मतदान

    Himachal Weather: हिमाचल में चुनाव से पहले जनजातीय क्षेत्रों में हिमपात, मतदान के दिन कैसा रहेगा मौसम