Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: हिमाचल में चुनाव से पहले जनजातीय क्षेत्रों में हिमपात, मतदान के दिन कैसा रहेगा मौसम

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 11:01 AM (IST)

    Himachal Weather Update Today हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मौसम ने करवट बदल ली है। जनजातीय क्षेत्राें में बर्फबारी हो रही है। इस कारण चुनाव आयोग की चिंता बढ़ गई है। पांगी किन्‍नौर व लाहुल में लगातार हिमपात हो रहा है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है।

    शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Weather Update Today, हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले मौसम ने करवट बदल ली है। जनजातीय क्षेत्राें में बर्फबारी हो रही है। इस कारण चुनाव आयोग की चिंता बढ़ गई है। हालांकि इस बीच एक राहत की बात है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान के दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस दिन धूप खिलेगी। ऐसे में संभावना है कि मतों की वर्षा यानी मत प्रतिशत भी बेहतर रहने की उम्मीद है। लेकिन इस बीच भारी बर्फबारी होने के कारण दिक्‍कत बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, शनिवार से मौसम में बदलाव आया है, चोटियों पर हिमपात हो रहा है। शनिवार रात को कांगड़ा जिला में आंधी चली। कुछ दिन वर्षा की आशंका भी है। ऐसे में चुनाव आयोग की तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं। 10 नवंबर से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।

    बारालाचा व रोहतांग में बर्फबारी

    रविवार को बारालाचा और शिंकुला में करीब आधा फीट, जबकि रोहतांग में तीन इंच ताजा हिमपात हुआ। इससे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में 11.2 डिग्री तक आई है और अधिकतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केलंग में 5.3 डिग्री की गिरावट आई है। रविवार को शिमला सहित अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे, हमीरपुर के बड़सर में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

    मतदान के दिन साफ रहेगा मौसम

    निदेशक मौसम विभाग सुरेंद्र पाल का कहना है प्रदेश में 10 नवंबर से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। ताजा स्थितियों के अनुसार 12 नवंबर मतदान के दिन मौसम साफ रहेगा और कोई व्यवधान मौसम के कारण नहीं पड़ेगा।

    बर्फीले क्षेत्र में भी मतदान को लेकर पूरी तैयारी

    हिमाचल प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग का कहना है प्रदेश के बर्फीले क्षेत्रों में मतदान को लेकर पूरी तैयारी है। हिमपात होने की स्थिति में मतदान को बेहतर तरीके से करवाने और मतदाताओं के बैठने के लिए उचित व्यवस्था पहले से की गई है। किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका प्रबंध किया गया है।

    कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)

    • स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
    • शिमला,11.5,20.4
    • सुंदरनगर,9.9,25.9
    • भुंतर,9.0,25.4
    • कल्पा,3.0,16.4
    • धर्मशाला,12.2,25.6
    • ऊना,13.5,29.0
    • नाहन,15.1,24.6
    • केलंग,0.5,6.5
    • सोलन,8.6,27.0