Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली के बचाव दल ने 4 दिन का ट्रैक डेढ़ दिन में तय कर 4800 मीटर ऊंचे पहाड़ से बचा ली दो जिंदगियां, तस्‍वीरें

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 03:21 PM (IST)

    Trekkers Stranded In Himachal एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के बचाव दल की मेहनत रंग लाई है। एटीओए बचाव दल कालीहानी दर्रे पर फंसे हुए ट्रैकर्स तक पहुंच गया और सफलतापूर्वक ट्रैकर्स को दर्रे के ऊपर लाने में कामयाब रहा है।

    Hero Image
    एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली का बचाव दल ट्रैकर्स को लेकर वापस लौटता हुआ।

    मनाली, जसवंत ठाकुर। Trekkers Stranded In Himachal, एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के बचाव दल की मेहनत रंग लाई है। एटीओए बचाव दल कालीहानी दर्रे पर फंसे हुए ट्रैकर्स तक पहुंच गया और सफलतापूर्वक ट्रैकर्स को दर्रे के ऊपर लाने में कामयाब रहा है। बचाव दल मनाली की ओर उतर रहा है। ट्रैकर्स को 4800 मीटर ऊंचे ग्लेशियर के पास से लाने में सफलता पाई है। महिला ट्रैकर को स्ट्रेचर पर लाया जा रहा है। यह दोनों ट्रैकर देवी की मढ़ी में चार दिन से फंसे हुए थे। उनमें से महिला ट्रैकर को स्नो ब्लाइंडनेस का सामना करना पड़ा और वह अभी भी देखने में असमर्थ है। इसलिए दोनों बाहर नहीं निकल पाए। उनके पास खाना भी खत्म हो गया था। बेल्जियम के 50 वर्षीय पीटर और चेन्‍नई की 22 वर्षीय स्‍नेहा जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल की पहाड़ि‍यों पर घूमने के लिए निकले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ दिन में तय कर दिया चार दिन का सफर

    एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली का यह दल शनिवार दोपहर को मनाली से रवाना हुआ था। डेढ़ दिन चलने के बाद यह दल रविवार को कालीहानी दर्रे पर जा पहुंचा। आमतौर पर ट्रैकर इस दूरी को तय करने में चार दिन लगाते हैं लेकिन टीम ने डेढ़ दिन में ही सफलता पाई।

    पर्वतरोहण संस्‍थान मनाली का दल भी पहुंचा

    हालांकि सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान का बचाव दल भी घटनास्थल के लिए रवाना हुआ है। दोनों बचाव दल एक दूसरे को मिल गए हैं। जिससे उनका बचाव का काम ओर आसान हो गया है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए एडवेंचर टूअर ओपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के बचाव दल ने बिना आराम किए अपना कार्य जारी रखा।

    लौट रही टीम

    टीम के सदस्य पिंटू ने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है। बचाव टीम वापस मनाली लौट रही है। उन्होंने बताया एटीओए कुल्लू मनाली के बचाव दल में जोगी-टीम लीडर जोगी सहित दीवान, खिमी, हेमराजी, संजू, शेर बहादुर, कुमार और प्रकाश शामिल हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि संस्थान की टीम में निरीक्षक भुवनेश्वर दास सहित  सुपरवाइजर दीना नाथ, उमेश रैना, देवी सिंह, यश पाल, मैडिकल फर्मासिस्ट चमन लाल, सहायक अरुण व लोकेश सहित चार पॉटर शामिल हैं।

    एसडीएम मनाली कर रहे निगरानी

    बचाव दल अभियान की निगरानी कर रहे एसडीएम मनाली डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बचाव दल दोनों ट्रेकरों को बचाने में सफल।रहा है। उन्होंने बताया कि एडवेंचर टूअर ओपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली का बचाव दल शनिवार दोपहर को जबकि सहित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान मनाली का बचाव दल रविवार सुबह  घटनास्थल की ओर रवाना हुआ है। दोनों दल आज एक दूसरे में मिल जाएंगे जिससे बचाव करने में आसानी होगी। बचाव दल के आज मनाली पहुंचने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में आज सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंडक

    यह भी पढ़ें: मौसम में बदलाव के साथ कोरोना संक्रमण का बढ़ सकता है खतरा, व्‍यायाम सहित खानपान में शामिल करें ये आहार