Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: पांच साल की उम्र में पिता का निधन, मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, आज धारकंडी की शिवानी ने उत्तीर्ण किया JRF

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:54 PM (IST)

    Kangra News कांगड़ा के शाहपुर के धारकंडी की शिवानी जरियाल ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता का इतिहास रचा है। स्वर्गीय मेहर सिंह जरियाल की पुत्री शिवानी को अब शोध कार्य के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी जिससे वह पीएचडी कर सकेंगी। उन्हें प्रतिमाह 40 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।

    Hero Image
    शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र की शिवानी जरियाल।

    संवाद सहयोगी, शाहपुर, (कांगड़ा)। Kangra News, जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धारकंडी की युवती ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उपतहसील दरीणी की रूलेहड़ पंचायत के मोरछ गांव की शिवानी जरियाल पुत्री स्वर्गीय मेहर सिंह जरियाल ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। शिवानी को अब शोध कार्य करने के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवानी जरियाल को पीएचडी करने के लिए लगभग 40 हजार रुपये प्रति माह स्कालरशिप मिलेगी।शिवानी की इस सफलता से धारकंडी मे खुशी की लहर है।।शिवानी जरियाल के पिता मेहर सिंह जरियाल एक ट्रक ड्राइवर थे, जिनकी एक हादसे में मृत्यु हो गयी है। उस समय शिवानी जरियाल मात्र पांच साल की थी।

    यह भी पढ़ें- HPTU Counselling Schedule: तकनीकी विवि ने जारी किया काउंसिलिंग को नया शेड्यूल, ...25 से बी फार्मेसी, नोट कर लें डेट

    पिता की मृत्यु के बाद मां ने मजदूरी कर किया पालन पोषण

    माता संजीबना ने मेहनत मजदूरी कर शिवानी का पालन पोषण किया। शिवानी का कहना है कि इन्सान को जितनी ठोकरें लगे उतनी ही कम हैं, क्योंकि ठोकरे ही इन्सान को अपनी मंजिल तक पहुंचाती हैं।

    यह भी पढ़ें- बचपन में ही उठ गया था पिता का साया, मां ने की परवरिश; अब पुरुषोत्तम ने उत्तीर्ण की जेआरएफ परीक्षा

    छोटा भाई होटल में नौकरी कर पढ़ा रहा बहन को

    शिवानी जरियाल का एक छोटा भाई है जो मनाली में किसी निजी होटल मे कुक के साथ हेल्पर का काम करता है। वह अपनी बहन को खर्च देकर पढ़ा रहा है। शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता और अपने छोटे भाई को दिया है।

    यह भी पढ़ें- मोबाइल पर तीन दिन से आ रहे थे OTP, महिला बैंक पहुंची तो खाते से गायब थे लाखों रुपये, ये सावधानी बरती होती तो न लगती चपत