Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident: मंडी-पठानकोट हाईवे पर तेज रफ्तार निजी बस ने रौंदा स्कूटी सवार, 30 मीटर तक घसीटा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:49 PM (IST)

    Kangra Bus Accident हिमाचल प्रदेश के मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारंडा बाजार में एक तेज रफ्तार निजी बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल स्कूटी सवार खाद्य निगम का कर्मचारी है।

    Hero Image
    जिला कांगड़ा के पालमपुर में बस की चपेट में आई स्कूटी। जागरण

    संवाद सहयोगी, पालमपुर (कांगड़ा)। Kangra Bus Accident, हिमाचल प्रदेश में निजी वाहनों में आपसी स्पर्धा राहगीरों व अन्य वाहन सवारों के लिए जानलेवा बन गई है। अपना समय बचाने के लिए निजी बस चालक सड़कों पर खौफ बन गए हैं तथा आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार सुबह आठ बजे मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारंडा बाजार में देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार निजी बस ने स्कूटी सवार को सामने से टक्कर मारकर लगभग तीस मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जब तक बस रुकती स्कूटी सवार टायर के नीचे गंभीर घायल हो चुका था। लोगों ने घायल स्कूटी चालक को बस के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

    सूचना मिलते ही पालमपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने से केस दर्ज नहीं हुआ। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया।

    खाद्य निगम के गोदाम में सुरक्षा कर्मी है स्कूटी सवार

    जानकारी अनुसार भारतीय खाद्य निगम के दैहण स्थित गोदाम में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात अजय कुमार रात्रि ड्यूटी के बाद अपने निवास बैजनाथ की ओर जा रहा था कि मारंडा बाजार में बैजनाथ की ओर से आ रही निजी बस से टक्कर हो गई। बस चालक ने लगभग 30 मीटर दूर ब्रेक लगाई तथा स्कूटी और सवार भी इतना फैसला घसीटते चले गए।

    स्कूटी सवार के पांव में गंभीर चोट

    अजय के सहयोगियों ने बताया कि उसके पांव में गंभीर चोट आई है तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं, लेकिन घायल अजय कुमार खतरे से बाहर है।

    यह भी पढ़ें- Shimla Landslide: शिमला शहर में भूस्खलन से बहुमंजिला भवनों पर मंडराया खतरा, ढली और सेक्टर चार के लोग दहशत में

    पुलिस थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने पर मामला दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने तुरंत यातायात बहाल कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Shimla Accident: शेलापानी में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, दो दिन बाद चला हादसे का पता