Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Disaster: भारी बारिश व भूस्खलन से जिला कांगड़ा में 26 स्कूल क्षतिग्रस्त, बाढ़ से 55 विद्यालय किए बंद

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:17 PM (IST)

    Himachal Pradesh School इस बार की भारी बारिश से कांगड़ा जिले के 26 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है और मंड क्षेत्र में जलभराव के कारण 55 प्राइमरी स्कूल बंद हो गए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार लगभग 55 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूल खुलेंगे।

    Hero Image
    हिमाचल में हो रही भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त एक स्कूल भवन।

    संवाद सहयोगी, धर्मशाल। Himachal Pradesh School, इस बार की बरसात में हुई अत्याधिक वर्षा से कांगड़ा जिले के 26 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है। ये सभी प्राथमिक पाठशालाएं हैं। शिक्षा विभाग की ओर से आंके गए अनुमान के मुताबिक करीब 55 लाख से ज्यादा नुकसान संपत्ति को पहुंचा है। इनमें अधिकतर स्कूलों की कक्षाओं को दूसरे सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बात करें जिले के मंड स्कूलों की तो यहां पौंग बांध से लगातार छोड़े जा रहे पानी के चलते हुए जलभराव के कारण शिक्षा विभाग को 55 प्राइमरी स्कूलों को बंद करना पड़ा है। इन स्कूलों में एक हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।

    जलभराव के कारण स्कूल बंद

    फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत आते मंड क्षेत्र में जलभराव के कारण आना जाना मुश्किल है, ऐसे में इन स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है और स्थिति सामान्य होने पर ही इन्हें अब खोला जाएगा।

    पौंग बांध से छोड़े पानी के कारण जलमग्न मंड क्षेत्र

    इस बार बरसात में हुई अत्याधिक वर्षा के कारण ब्यास बेसिन व धौलाधार की पहाड़ियों से निकलने वाली खड्डों में भी जलस्तर बहुत अधिक होने के कारण पौंग बांध में अत्याधिक मात्रा में पानी आने से यहां लगातार भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड यानी बीबीएमबी की ओर से पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे मंड क्षेत्र में जलभराव हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में भारी बारिश से तबाही के कारण सरकार का बड़ा फैसला, 7 सितंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

    भारी बारिश के कारण स्कूलों को नुकसान

    प्रारंभिक शिक्षा विभाग उप जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भट्ट के मुताबिक इस बार की बरसात में 26 प्राइमरी स्कूलों की संपत्ति को वर्षा से नुकसान हुआ है। करीब 55 लाख से ज्यादा संपत्ति प्रभावित हुई है। जिससे कई स्कूलों की कक्षाओं को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। वहीं, मंड क्षेत्र में जलभराव से 55 प्राइमरी स्कूल बंद पड़े हैं। इन स्कूलों को स्थिति सामान्य होने पर ही खोला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी के बाद बिलासपुर में भी पूरा गांव भूस्खलन की जद में आया, 14 मकान खाली करवाए, VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner