Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flood: कंडवाल में हाईवे पर आया खड्ड का पानी, मंडी-पठानकोट NH बंद, रेलवे पुल भी खतरे की जद में

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:51 PM (IST)

    Himachal Pradesh Flood हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कंडवाल में खड्ड का पानी सड़क पर आने से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है। कंडवाल रेलवे पुल को भी खतरा है। मैक्लोडगंज जोगीवाड़ा रोड में मार्ग का स्लैब बह गया है।

    Hero Image
    जिला कांगड़ा के कंडवाल में हाईवे पर बाढ़ जैसी स्थिति है। जागरण

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Himachal Pradesh Flood, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। कंडवाल के छतरोली में नागनी माता मंदिर के पास खड्ड का पानी सड़क पर आ गया। इस कारण पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। वाहनों की आवाजाही रुक गई है। स्थानीय छतरोली खड्ड के साथ फोरलेन की कटिंग के कारण भी बहाव भी हाईवे पर आने से भारी नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर खड्ड का पानी आ जाने से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। दोनों तरफ आवाजाही बंद हो गई है। बड़ी नागनी से उतराई की तरफ पानी एक ही जगह एकत्रित होकर बह रहा है। जिस कारण कई रेहड़ियों के भी बहने की स्थिति बन गई है। वहीं कुछ वाहन भी पानी में फंसे हैं। आवाजाही न होने के कारण वाहनों की कतारें लग गईं।

    कंडवाल रेलवे पुल को भी खतरा

    कंडवाल रेलवे पुल को खतरा उत्पन्न हो गया है। लगातार भूस्खलन के कारण कंडवाल रेलवे स्टेशन भी खतरे की जद में आ गया है। कुछ दिन पहले भी यहां पर रेलवे पुल की अप्रोच को नुकसान हुआ था और अब लगातार बारिश हो रही है और बारिश के कारण फिर से कंडवाल में रेलवे पुल को खतरा उत्पन्न हो गया है। पुल क्षतिग्रस्त होने से रेल सेवा बाधित हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें- VIDEO: नूरपुर में फोरलेन किनारे गिरने के कगार पर हाई टेंशन लाइन का टॉवर, दहशत में लोग; आखिर किसकी लापरवाही?

    सुधेड़ में भूस्खलन से गोशाला में आया मलबा, मवेशी दबे

    धर्मशाला से सटे सुधेड़ में भूस्खलन से मलबा आने से गोशाला में बकरियां दब गईं। बताया जा रहा है कि करीब पांच बकरियां मर गई हैं। इस संबंध में पंचायत प्रधान व स्थानीय पटवारी को सूचना दी गई है।

    मैक्लोडगंज जोगीवाड़ा रोड में बहा मार्ग का स्लैब

    मैक्लोडगंज जोगीवाड़ा रोड में मार्ग का स्लैब बह गया है। यहां पर लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण आवाजाही कर्मू मोड के पास पूरी तरह से बंद हो गई है। अभी भी लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस कारण लोग भी दहशत में हैं। 

    यह भी पढ़ें- Chamba Cloudburst VIDEO: डलहौजी के तलाई में बादल फटा, गांव में पहुंची बाढ़ तो लोगों की निकली चीखें; पुल और गाड़ियां बही

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में आफत की बारिश, तीन एनएच सहित 400 से ज्यादा सड़कें बंद; चंबा में बादल फटा, 5 जिलों में हालात खराब