Himachal Flood: कंडवाल में हाईवे पर आया खड्ड का पानी, मंडी-पठानकोट NH बंद, रेलवे पुल भी खतरे की जद में
Himachal Pradesh Flood हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कंडवाल में खड्ड का पानी सड़क पर आने से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है। कंडवाल रेलवे पुल को भी खतरा है। मैक्लोडगंज जोगीवाड़ा रोड में मार्ग का स्लैब बह गया है।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Himachal Pradesh Flood, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। कंडवाल के छतरोली में नागनी माता मंदिर के पास खड्ड का पानी सड़क पर आ गया। इस कारण पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। वाहनों की आवाजाही रुक गई है। स्थानीय छतरोली खड्ड के साथ फोरलेन की कटिंग के कारण भी बहाव भी हाईवे पर आने से भारी नुकसान हुआ है।
सड़क पर खड्ड का पानी आ जाने से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। दोनों तरफ आवाजाही बंद हो गई है। बड़ी नागनी से उतराई की तरफ पानी एक ही जगह एकत्रित होकर बह रहा है। जिस कारण कई रेहड़ियों के भी बहने की स्थिति बन गई है। वहीं कुछ वाहन भी पानी में फंसे हैं। आवाजाही न होने के कारण वाहनों की कतारें लग गईं।
कंडवाल रेलवे पुल को भी खतरा
कंडवाल रेलवे पुल को खतरा उत्पन्न हो गया है। लगातार भूस्खलन के कारण कंडवाल रेलवे स्टेशन भी खतरे की जद में आ गया है। कुछ दिन पहले भी यहां पर रेलवे पुल की अप्रोच को नुकसान हुआ था और अब लगातार बारिश हो रही है और बारिश के कारण फिर से कंडवाल में रेलवे पुल को खतरा उत्पन्न हो गया है। पुल क्षतिग्रस्त होने से रेल सेवा बाधित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: नूरपुर में फोरलेन किनारे गिरने के कगार पर हाई टेंशन लाइन का टॉवर, दहशत में लोग; आखिर किसकी लापरवाही?
सुधेड़ में भूस्खलन से गोशाला में आया मलबा, मवेशी दबे
धर्मशाला से सटे सुधेड़ में भूस्खलन से मलबा आने से गोशाला में बकरियां दब गईं। बताया जा रहा है कि करीब पांच बकरियां मर गई हैं। इस संबंध में पंचायत प्रधान व स्थानीय पटवारी को सूचना दी गई है।
मैक्लोडगंज जोगीवाड़ा रोड में बहा मार्ग का स्लैब
मैक्लोडगंज जोगीवाड़ा रोड में मार्ग का स्लैब बह गया है। यहां पर लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण आवाजाही कर्मू मोड के पास पूरी तरह से बंद हो गई है। अभी भी लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस कारण लोग भी दहशत में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।