Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: नूरपुर में फोरलेन किनारे गिरने के कगार पर हाई टेंशन लाइन का टॉवर, दहशत में लोग; आखिर किसकी लापरवाही?

    Himachal Pradesh Landslide कांगड़ा के नूरपुर में बौड़ के पास हाईटेंशन बिजली लाइन का टॉवर भूस्खलन के कारण खतरे में है। फोरलेन निर्माण के दौरान कटिंग के कारण वर्षा से टॉवर के नीचे मिट्टी खिसक रही है जिससे टॉवर कभी भी गिर सकता है। इससे जोगेंद्रनगर से पंजाब जा रही बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    नूरपुर के बौड में फोरलेन किनारे गिरने के कगार पर बिजली लाइन का टॉवर। जागरण

    संवाद सहयोगी, नूरपुर (कांगड़ा)। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में नूरपुर में बौड़ के काली मंदिर के पास हाईटेंशन बिजली लाइन के टॉवर को वर्षा के कारण खतरा पैदा हो गया है। वर्षा से लगातार टावर के नीचे भूस्खलन हो रहा है और इससे टॉवर कभी भी गिर सकता है। जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाईपास निर्माण के कारण की गई कटिंग के बाद अब लगातार वर्षा होने से टॉवर के नीचे भूस्खलन जारी है। यदि यह टावर गिरता है तो इससे जोगेंद्रनगर से लेकर पंजाब जा रही बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

    टॉवर सहित पेयजल टैंक भी खतरे में

    फोरलेन निर्माण कार्य से जमीन की खोदाई व कटिंग से बिजली बोर्ड का विशाल टॉवर व जलशक्ति विभाग का पानी का टैंक खतरे की जद में आ गया है। वार्ड सात के पार्षद विनय कुमार बंटी ने बताया कि पिछले साल से फोरलेन निर्माण कार्य के कारण बिजली बोर्ड का विशाल टॉवर व जलशक्ति विभाग का पानी का टैंक खतरे की चपेट में हैं। 

    टॉवर के नीचे से लगातार खिसक रही भूमि

    उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से इलाके में हो रही तेज बारिश के कारण टॉवर की नींव से मिट्टी खिसकना शुरू हो गई थी व इस संदर्भ में तुरंत बिजली बोर्ड के आला अधिकारियों को सूचित करके टॉवर से बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी गई है।

    एनएचएआई टॉवर शिफ्ट करने के लिए नौ महीने पहले दे चुका है 80 लाख

    132 केवी पावर सप्लाई लाइन जोगेंद्रनगर के शानन पॉवर प्रोजेक्ट से पंजाब जा रही है। इस टॉवर को शिफ्ट करने के लिए एनएचएआई नौ महीने पहले पंजाब बिजली कारपोरेशन को 80 लाख रुपये दे चुका है। लेकिन इस टाॅवर को नहीं बदला गया। 

    जोगेंद्रनगर से पंजाब के शाहपुर कंडी जा रही बिजली सप्लाई

    बिजली बोर्ड के अधिकारियों अनुसार यह टॉवर पंजाब का है व इससे जोगेंद्रनगर से शाहपुर कंडी (पंजाब)  को बिजली की सप्लाई जाती है। विनय कुमार बंटी ने सरकार से तुरंत बिजली बोर्ड के टॉवर व पानी के टैंक की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- Chamba Cloudburst VIDEO: डलहौजी के तलाई में बादल फटा, गांव में पहुंची बाढ़ तो लोगों की निकली चीखें; पुल और गाड़ियां बही

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में आफत की बारिश, तीन एनएच सहित 400 से ज्यादा सड़कें बंद; चंबा में बादल फटा, 5 जिलों में हालात खराब