VIDEO: नूरपुर में फोरलेन किनारे गिरने के कगार पर हाई टेंशन लाइन का टॉवर, दहशत में लोग; आखिर किसकी लापरवाही?
Himachal Pradesh Landslide कांगड़ा के नूरपुर में बौड़ के पास हाईटेंशन बिजली लाइन का टॉवर भूस्खलन के कारण खतरे में है। फोरलेन निर्माण के दौरान कटिंग के कारण वर्षा से टॉवर के नीचे मिट्टी खिसक रही है जिससे टॉवर कभी भी गिर सकता है। इससे जोगेंद्रनगर से पंजाब जा रही बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
संवाद सहयोगी, नूरपुर (कांगड़ा)। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में नूरपुर में बौड़ के काली मंदिर के पास हाईटेंशन बिजली लाइन के टॉवर को वर्षा के कारण खतरा पैदा हो गया है। वर्षा से लगातार टावर के नीचे भूस्खलन हो रहा है और इससे टॉवर कभी भी गिर सकता है। जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।
बाईपास निर्माण के कारण की गई कटिंग के बाद अब लगातार वर्षा होने से टॉवर के नीचे भूस्खलन जारी है। यदि यह टावर गिरता है तो इससे जोगेंद्रनगर से लेकर पंजाब जा रही बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
नूरपुर के बौड में गिरने के कगार पर बिजली टॉवर... pic.twitter.com/8hOVx1JPSo
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 24, 2025
टॉवर सहित पेयजल टैंक भी खतरे में
फोरलेन निर्माण कार्य से जमीन की खोदाई व कटिंग से बिजली बोर्ड का विशाल टॉवर व जलशक्ति विभाग का पानी का टैंक खतरे की जद में आ गया है। वार्ड सात के पार्षद विनय कुमार बंटी ने बताया कि पिछले साल से फोरलेन निर्माण कार्य के कारण बिजली बोर्ड का विशाल टॉवर व जलशक्ति विभाग का पानी का टैंक खतरे की चपेट में हैं।
टॉवर के नीचे से लगातार खिसक रही भूमि
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से इलाके में हो रही तेज बारिश के कारण टॉवर की नींव से मिट्टी खिसकना शुरू हो गई थी व इस संदर्भ में तुरंत बिजली बोर्ड के आला अधिकारियों को सूचित करके टॉवर से बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी गई है।
एनएचएआई टॉवर शिफ्ट करने के लिए नौ महीने पहले दे चुका है 80 लाख
132 केवी पावर सप्लाई लाइन जोगेंद्रनगर के शानन पॉवर प्रोजेक्ट से पंजाब जा रही है। इस टॉवर को शिफ्ट करने के लिए एनएचएआई नौ महीने पहले पंजाब बिजली कारपोरेशन को 80 लाख रुपये दे चुका है। लेकिन इस टाॅवर को नहीं बदला गया।
जोगेंद्रनगर से पंजाब के शाहपुर कंडी जा रही बिजली सप्लाई
बिजली बोर्ड के अधिकारियों अनुसार यह टॉवर पंजाब का है व इससे जोगेंद्रनगर से शाहपुर कंडी (पंजाब) को बिजली की सप्लाई जाती है। विनय कुमार बंटी ने सरकार से तुरंत बिजली बोर्ड के टॉवर व पानी के टैंक की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।