Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: 'पानी भी हमारा और हम ही सबसे अधिक विस्थापित' बाढ़ की स्थिति को लेकर CM के निर्देश पर BBMB के विरुद्ध FIR

    Himachal Pradesh Flood हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पौंग डैम से अत्यधिक पानी छोड़ने के कारण हो रहे नुकसान के संबंध में बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी है। यह एफआईआर संसारपुर टैरेस पुलिस थाने में दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीबीएमबी द्वारा सुरक्षा उपायों को अपनाया नहीं जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर बाढ़ की स्थिति के लिए बीबीएमबी पर मामला दर्ज किया गया है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पौंग डैम से अत्यधिक पानी छोड़ने के कारण लोगों को हो रहे नुकसान के संदर्भ में बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की जानकारी दी है। यह एफआइआर संसारपुर टैरेस पुलिस थाने में दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि डैम की सुरक्षा के मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत एफआईआर करवाएं, क्योंकि बार-बार कहने के बावजूद बीबीएमबी द्वारा सुरक्षा उपायों को अपनाया नहीं जा रहा है। पौंग से पानी छोड़ने के कारण हर साल लोगों को बड़ा नुकसान हो रहा है, जिसे सरकार गंभीरता से लेगी। 

    इंदौरा के विधायक ने उठाया था मामला

    सदन में शुक्रवार को इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन द्वारा नियम 62 के तहत लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी भी हमारा है और हम ही सबसे अधिक विस्थापित हुए हैं, फिर भी हमें हमारा हक नहीं दिया जा रहा। सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपने हक की लड़ाई लड़ रही है, जिसका मामला सितंबर में सुनवाई के लिए रखा गया है। 

    13 पंचायतें प्रभावित, 42 स्कूल पड़े हैं बंद

    मलेंद्र राजन ने कहा कि पौंग से लगातार पानी छोड़ने के कारण 13 पंचायतें प्रभावित हुई हैं। शुक्रवार सुबह 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 42 स्कूल बंद पड़े हैं। सड़कें और पुल बह गए हैं, जबकि मंडी क्षेत्र में धान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। उन्होंने प्रभावित लोगों को बीबीएमबी से पूरा मुआवजा दिलाने और एक संयुक्त उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की मांग की, जो क्षेत्र का मुआयना करे और इसे विशेष आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करे।

    यह भी पढ़ें- Kangra News: पौंग बांध से छोड़ा पानी बना आफत, ब्यास में आई बाढ़ में बहा तीन मंजिला भवन, फसलों को भी नुकसान, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Pong Dam: सावधान! खतरे के निशान के बिल्कुल पास पहुंचा पौंग बांध का जलस्तर, कांगड़ा सहित पंजाब के लिए खतरा