Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah In Himachal: हाटी आभार रैली के बाद टिकट पर मंथन करेंगे अमित शाह, प्रत्‍याशियों में बड़ा बदलाव तय

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:06 AM (IST)

    Amit Shah In Himachal हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। सिरमौर जिले के सतौन में आज हाटी आभार रैली को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    गृह मंत्री अमित शाह सिरमौर में हाटी आभार रैली को संबोधित करेंगे।

    शिमला/नाहन, जागरण टीम। Amit Shah In Himachal, हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। सिरमौर जिले के सतौन में आज हाटी आभार रैली को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन पर चर्चा होगी। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत प्रदेश भाजपा के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। बैठक में टिकटों पर मंथन के साथ विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में सभी को कमल का फूल ही प्रत्याशी के मंत्र को बूथ कार्यकर्ता तक पहुंचाने का निर्देश दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकटों में बड़ा बदलाव तय

    सूत्रों ने बताया कि पार्टी इस बार हिमाचल में भी टिकटों में बड़ा बदलाव कर सकती है। भाजपा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में इस फार्मूले पर काम कर चुकी है। लोगों की नाराजगी पार्टी से नहीं, बल्कि व्यक्ति के विरुद्ध होती है। इसलिए यदि प्रत्याशी को बदला जाए तो इसे खत्म किया जा सकता है। कोर कमेटी की बैठक में निर्देश दिया जाएगा कि जिसे भी टिकट मिले, उसको जिताने का दायित्व वहां के नेताओं का होगा।

    सर्वे व रिपोर्ट कार्ड का रहेगा महत्‍व

    प्रत्याशियों के लिए चार सर्वे भी किए हैं। रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया है। टिकट आवंटन में रिपोर्ट कार्ड का काफी महत्व होगा। प्रत्याशियों की घोषणा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद हो होगी।

    हेलिकाप्‍टर से सतौन पहुंचेंगे शाह

    इससे पहले गृहमंत्री हेलिकाप्टर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन पहुंचेंगे। केंद्र सरकार ने गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने की घोषणा की है। इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताने के लिए जनसभा हो रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि 1967 से यह इस क्षेत्र की प्रमुख मांग रही है। इस रैली का नाम " हाटी आभार रैली" रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022 Date: हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान, 10 बिंदुओं में देखिए पूरा चुनावी कार्यक्रम

    यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022: आचार संहिता लागू, 10 बिंदुओं में समझें क्‍या रहेंगी पाबंदियां, भर्तियों का क्‍या बनेगा

    comedy show banner
    comedy show banner