Himachal Election 2022: आचार संहिता लागू, 10 बिंदुओं में समझें क्या रहेंगी पाबंदियां, भर्तियों का क्या बनेगा
Himachal Election 2022 Code of Conduct Rules हिमाचल प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही लागू हो गई है। आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने तक लागू रहेगी।

धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Election 2022, Code of Conduct Rules, हिमाचल प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही लागू हो गई है। आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने तक लागू रहेगी। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी आचार संहिता लागू हो गई है और वोटों की गिनती होने तक जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन तक मौजूदा सरकार क्रियाशील रहेगी। लेकिन अपने स्तर पर कोई निर्णय नहीं ले सकेगी। किसी भी तरह के निर्णय के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी।
यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022 Live Updates: हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान, 10 बिंदुओं में देखिए पूरा चुनावी कार्यक्रम
- चुनाव आयोग की अनुमति के बाद ही सरकार काेई नीतिगत फैसला ले सकती है। अपनी मर्जी से सरकार कोई फैसला नहीं ले सकेगी।
- सरकार के विभाग के भी रोजमर्रा के कार्य करते रहेंगे। लेकिन कोई फैसला अपने स्तर पर नहीं ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों को सरकारी वाहन त्यागने होंगे। अब निजी वाहनों में ही आवाजाही होगी।मुख्यमंत्री सरकारी हेलीकाप्टर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022: हिमाचल का यह जिला दिलाता है सत्ता की चाबी, जिस दल का रहा वर्चस्व उसकी ही बनी सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।