DEled Result: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड का प्रवेश परीक्षा परिणाम, 14,352 अभ्यर्थियों ने लिया था भाग
DEled Entrance Result हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सत्र 2025-2027 के लिए 29 मई को आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 14352 अभ्यर्थियों में से 3203 उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट काउंसलिंग 21 व 22 जुलाई को होगी और काउंसलिंग की तिथियां अलग से जारी की जाएंगी।

संवाद सहयोगी, धर्मशाला। DEled Entrance Result, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सत्र 2025-2027 के लिए 87 केंद्रों में 29 मई को संचालित की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध है। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक परीक्षा के लिए 15609 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से कुल 14,352 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 3203 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
1527 अभ्यर्थी रहे थे परीक्षा से अनुपस्थित
वहीं 1257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अस्थायी उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने उपरांत अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित किया गया है।
खेल कोटे की काउंसलिंग 21 व 22 जुलाई को
वहीं, खिलाड़ी अभ्यर्थियों की डीएलएड 2025 की स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट काउंसलिंग 21 व 22 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय में धर्मशाला में सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस संबंध में रोल नंबर सहित अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में TGT टीचर बनने का गोल्डन चांस, युवाओं को बस तीन दिन का मौका, अब तक 63123 अभ्यर्थियों ने किया अप्लाई
काउंसलिंग तिथि अलग से जारी होगी
शिक्षा बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि डीएलएड-2025 सत्र 2025-2027 के लिए सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया व काउंसलिंग की तिथियां अंतिम मेरिट सूची सहित अलग से बोर्ड की बेवसाइट पर जारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।