Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DEled Result: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड का प्रवेश परीक्षा परिणाम, 14,352 अभ्यर्थियों ने लिया था भाग

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    DEled Entrance Result हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सत्र 2025-2027 के लिए 29 मई को आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 14352 अभ्यर्थियों में से 3203 उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट काउंसलिंग 21 व 22 जुलाई को होगी और काउंसलिंग की तिथियां अलग से जारी की जाएंगी।

    Hero Image
    हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। DEled Entrance Result, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सत्र 2025-2027 के लिए 87 केंद्रों में 29 मई को संचालित की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध है। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक परीक्षा के लिए 15609 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से कुल 14,352 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 3203 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1527 अभ्यर्थी रहे थे परीक्षा से अनुपस्थित

    वहीं 1257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अस्थायी उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने उपरांत अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में लागू होगा सोनम वांगचुक का शिक्षा माडल, शिक्षा मंत्री व अधिकारियों ने HIAL का दौरा किया, शिक्षक लेंगे प्रशिक्षण

    खेल कोटे की काउंसलिंग 21 व 22 जुलाई को

    वहीं, खिलाड़ी अभ्यर्थियों की डीएलएड 2025 की स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट काउंसलिंग 21 व 22 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय में धर्मशाला में सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस संबंध में रोल नंबर सहित अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में TGT टीचर बनने का गोल्डन चांस, युवाओं को बस तीन दिन का मौका, अब तक 63123 अभ्यर्थियों ने किया अप्लाई

    काउंसलिंग तिथि अलग से जारी होगी

    शिक्षा बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि डीएलएड-2025 सत्र 2025-2027 के लिए सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया व काउंसलिंग की तिथियां अंतिम मेरिट सूची सहित अलग से बोर्ड की बेवसाइट पर जारी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut बोलीं, यह मुख्यमंत्री का काम, मुझे न बताएं, राजनीति में आई बालीवुड अभिनेत्री के चार विवादित बयान

    comedy show banner
    comedy show banner