पहली बार विजय हजारे ट्राफी जीतने के बाद ऊना पहुंची हिमाचल प्रदेश की टीम, पदाधिकारियों ने किया स्वागत
Himachal Pradesh Cricket Team विजय हजारे ट्राफी में पहली बार चैंपियन बनी हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम का आज ऊना में भव्य स्वागत किया गया। टीम के खिलाड ...और पढ़ें

ऊना, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Cricket Team, विजय हजारे ट्राफी में पहली बार चैंपियन बनी हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम का आज ऊना में भव्य स्वागत किया गया। टीम के खिलाड़ी दोपहर बाद ऊना पहुंचे। एचपीसीए की ओर से टीम का ऊना में स्वागत किया गया। इसके बाद एसोसिएशन निदेशक मंडल बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ बैठक करेंगे। इसमें टीम के भव्य सम्मान समारोह के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। आज का कार्यक्रम ऊना के एक मैरिज पैलेस में रखा गया। इस समारोह एचपीसीए के प्रदेश सहित जिला के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अनुराग के हाथ में कमान आने से बदली क्रिकेट की तस्वीर, आइपीएल में हिमाचल के खिलाडि़यों को मिलेगी तवज्जो
हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम ने पहली बार विजय हजारे ट्राफी जीती है। रिषि धवन की कप्तानी में हिमाचल प्रदेश के खिलाडि़यों ने तमिलनाडु की दिग्गज टीम को फाइनल मैच में हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस जीत पर हिमाचल प्रदेश में खुशी का माहौल बन गया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रदेश के अन्य नेताओं ने टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार से टीम की इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा सरकार अपने स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित करे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोग कामकाज छोड़कर बाहर निकले
यह भी पढ़ें: कौल सिंह का पलटवार, कांग्रेस ने किया विकास पर मोदी विलंब से कर रहे समर्पित, सिड्डू बदाणा बोलने से पेट नहीं भरता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।