Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग के हाथ में कमान आने से बदली क्रिकेट की तस्वीर, आइपीएल में हिमाचल के खिलाडि़यों को मिलेगी तवज्‍जो

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 09:52 AM (IST)

    Himachal Pradesh Cricket Team हिमाचल के पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि हिमाचल के क्रिकेट की कमान वर्तमान मेें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आते ही ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल के क्रिकेट की कमान वर्तमान मेें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आते ही बदलना शुरू हो गई थी।

    शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Cricket Team,  हिमाचल के पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि हिमाचल के क्रिकेट की कमान वर्तमान मेें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आते ही बदलना शुरू हो गई थी। राज्य में क्रिकेट को उन्होंने न केवल अंतरराष्ट्रीय नाम दिलाया बल्कि युवाओं को सुविधाएं व मौके भी मुहैया करवाएं। इसके दम पर ही आज हिमाचल ने विजय हजारे ट्राफी को जीत कर इतिहास रचा है। पहले कभी हिमाचल में दो ही मैदान होतेे थे, लेकिन अब इंटरनेशनल स्टेडियम के साथ कई खेल मैदान व 44 खेल अकादमी भी चल रही है। इनके बूते अब प्रदेश में क्रिकेट के खेल में खिलाडिय़ों का हाथ बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अच्छे से घूमने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि विजय हजारे ट्राफी में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश को सुनहरे अवसर जीने का अवसर दे दिया है। अब प्रदेश में क्रिकेट में काफी सुधार होता दिख रहा है। ऐसी रफ्तार से अगर पहले क्रिकेट में सुधार व सुविधाएं मुहैया होती तो आज टीम इंडिया में प्रदेश के कई खिलाडिय़ों को अपने अच्छे खेल के दम पर स्थान मिलता। प्रदेश के कई खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन के दम पर नाम कमाया है।

    1987 में रणजी का पहला मैच खेलने वाले शंभू शर्मा ने कहा कि जब वह खेलते थे तो जनून के दम पर ही पहाड़ी राज्य के खिलाड़ी आगे आते थे लेकिन अब राज्य के खिलाडिय़ों को काफी सुविधाएं हैं। इसके परिणाम भी दिख रहे हैं। उन्होंने 34 मैच हिमाचल के लिए खेले।

    पूर्व क्रिकेटर अमिताभ शर्मा ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम बनाकर अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को बड़ा नाम दिलाया। राज्य में खिलाडिय़ों को सुविधाएं दिला कर आज इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में चार क्रिकेट अकादमी चल रही हैं। राज्य में जहां भी जगह उपलब्ध है, वहां पर अकादमी बनेगी। 70 अकादमी बनाने का लक्ष्य रखा है। राज्य के क्रिकेट के लिए अनुराग ठाकुर ने जो सपना देखा है, वह अब पूरा होने लगा है। उन्होंने 1992 से 1994 तक हिमाचल के लिए रणजी मैच खेले हैं।

    अब आइपीएल की नीलामी से हिमाचल को उम्मीद

    शिमला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस विजय हजारे ट्राफी को जीतने के बाद हिमाचल के खिलाडिय़ों की आइपीएल में बेहतर नीलामी की उम्मीद बंधी है। इस बार हिमाचल के खिलाडिय़ों को बेहतर टीमों में स्थान मिलने की उम्मीद है।