Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election 2022: महंगी गाड़‍ियों का शौक रखते हैं यह BJP प्रत्‍याशी, पत्‍नी के पास डेढ़ kg सोना

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 08:26 AM (IST)

    Himachal Pradesh Assembly Election 2022 जोगेंद्रनगर के अरबपति कहे जाने वाले विधायक प्रकाश राणा की आय कम हुई है लेकिन उनका महंगी गाड़ियों का शौक कायम है। उनके नौ गाड़ियों के काफिले में आडी फाच्यूर्नर टोयोटा के महंगे माडल की गाड़ियां शामिल हैं।

    Hero Image
    जोगेंद्रनगर के अरबपति कहे जाने वाले विधायक प्रकाश राणा

    मंडी, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, जोगेंद्रनगर के अरबपति कहे जाने वाले विधायक प्रकाश राणा की आय कम हुई है, लेकिन उनका महंगी गाड़ियों का शौक कायम है। उनके नौ गाड़ियों के काफिले में आडी, फाच्यूर्नर, टोयोटा के महंगे माडल की गाड़ियां शामिल हैं। प्रकाश राणा ने इस बार भरे नामांकन में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी रिटर्न 35 लाख 890 रुपये भरी है, जबकि 2017 में 53,27,434 रुपये भरी थी। इनकी कुल चल संपत्ति इस बार 8,41,38,096 रुपये है, जबकि पत्नी की 5,17,67,369 रुपये है। 2017 में यह 12,14,27,892 रुपये थी। नामांकन के दिन इनके पास कैश दो लाख रुपये थे जबकि पत्नी के पास एक लाख। प्रकाश राणा के 44 अलग बैंक खाते हैं, जिनमें तीन करोड़ से अधिक की राशि है, वहीं आठ पालसियां भी उन्होंने ले रखी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक करोड़ से अधिक की गाड़‍ियां

    इनकी गाड़ियों के काफिले की बात करें तो दो आडी, दो फारच्यूर्नर, मर्सिडीज बेन्‍ज, इनोवा, बोलेरो महिंद्रा, टाटा इंडिका और सफारी शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत ही एक करोड़ से अधिक है।

    डेढ़ किलो के करीब सोना

    वहीं सोने की बात की जाए तो 2017 में जहां प्रकाश राणा के पास एक किलो 270 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत 64 लाख रुपये थे, वहीं 2022 में इनके पास 15.36 लाख की लागत का 320 ग्राम सोना है, जबकि इस बार पत्नी के पास एक किलो 410 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 67.68 लाख रुपये है।

    नौ करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति

    वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो पंजाब में भी इनके पास घर है। कुल अचल संपत्ति 9,16,40,000 रुपये की है, जबकि 2017 में यह 3,94,86,880 रुपये थी। प्रकाश राणा पर अब किसी तरह का कोई लोन नहीं है, जबकि 2017 में 7.64 लाख का ऋण था।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्‍ट, गोमा और नेगी फाइनल, हमीरपुर पर पेंच

    Himachal Election 2022: हिमाचल के सबसे बड़े जिले में भाजपा-कांग्रेस में उठे असंतोष के स्वर, 6 सीटों पर विद्रोह