Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election 2022: धर्मशाला नगर निगम ने चुनाव के दौरान विज्ञापनों व होर्डिंग से कमाए इतने लाख रुपये

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 09:17 AM (IST)

    Himachal Pradesh Assembly Election 2022 नगर निगम ने क्षेत्र में होर्डिंग और बैनर लगाने के लिए विज्ञापन शुल्क निर्धारित किया है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को अपने प्रचार व प्रसार की सामग्री लगाने के बदले में नगर निगम को भुगतान करना पड़ा है।

    Hero Image
    Himachal Election 2022: धर्मशाला नगर निगम ने चुनाव के दौरान विज्ञापनों व होर्डिंग से लाखों रुपये कमाए।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, नगर निगम धर्मशाला क्षेत्र में चुनावी विज्ञापनों से नगर निगम को लाखों रुपये की कमाई हुई है। शहर में लगे चुनावी विज्ञापनों से करीब पांच लाख रुपये नगर निगम ने कमाए हैं। नगर निगम ने क्षेत्र में होर्डिंग और बैनर लगाने के लिए विज्ञापन शुल्क निर्धारित किया है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को अपने प्रचार व प्रसार की सामग्री लगाने के बदले में नगर निगम को भुगतान करना पड़ा है, जिससे नगर निगम को पांच लाख रुपये की कमाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार सामग्री लगाने पर है मनाही

    शहर में विज्ञापन लगाने के लिए नियमों के तहत शुल्क का निर्धारण किया गया है। नगर निगम में विज्ञापन शुल्क को स्थान के हिसाब से तीन श्रेणियों में बांटा गया है। अलग-अलग क्षेत्र में विज्ञापन लगाने के लिए अलग दरें तय की गई हैं। राजनीतिक दलों को सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह के प्रचार सामग्री लगाने पर मनाही है। हालांकि स्थान चिन्हित कर होर्डिंग और बैनर लगाने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।

    यह भी पढ़ें : Himachal Election Result:मतगणना से पहले कांग्रेस में सीएम पद के लिए लाबिंग शुरू

    यह बोले नगर निगम के आयुक्त

    नगर निगम के आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने बताया कि निगम की ओर से चुनावी विज्ञापन लगाने के लिए स्थान चिन्हित किए गए थे। इसके बदले में निगम को करीब पांच लाख रुपये की आय हुई है। उन्होंने बताया कि निगम में सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह के प्रचार प्रसार सामग्री लगाने पर मनाही है।

    यह भी पढ़ें : Himachal Election 2022: देहरा में डा. राजेश शर्मा के मुकाबले रमेश धवाला के मतदान केंद्र में हुई ज्यादा वोटिंग

    यह भी पढ़ें : Himachal Election 2022:महेंद्र सिंह बेटे रजत के साथ ओक ओवर पहुंचे और जयराम से की लंबी मंत्रणा