Himachal News: विवाद के बीच बीड़ बिलिंग से 50 पायलटों ने भरी टेंडम उड़ान, कुछ ने बनाई दूरी; जानिए क्या है मामला
Kangra News बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पायलटों और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के बीच विवाद के बावजूद शुक्रवार को 50 पायलटों ने टेंडम उड़ान भरी। हालांकि बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और पैराग्लाइडर पायलट यूनियन से जुड़े पायलटों ने उड़ान नहीं भरी। पायलट एक रणनीति तैयार कर रहे हैं ताकि सभी पायलट एक बैनर तले आकर ढंग से अपने स्तर पर पैराग्लाइडिंग शुरू कर सकें।

संवाद सहयोगी, बैजनाथ। बीड़ बिलिंग में पायलट और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को 50 पायलटों ने टेंडम उड़ान भरी। हालांकि, बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और पैराग्लाइडर पायलट यूनियन से जुड़े पायलटों ने उड़ान नहीं भरी। यह रणनीति तैयार कर रहे हैं कि किस तरह से सभी पायलट एक बैनर के तले आकर ढंग से अपने स्तर पर पैराग्लाइडिंग शुरू कर सके।
बीड़ बिलिंग में 11 पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और ऑपरेटर हैं। इनके अधीन ही पायलट पैराग्लाइडिंग उड़ान भर सकते हैं। सभी पायलटों को एक विंडो के तहत लाने और निर्धारित मूल्य करने को लेकर पैराग्लाइडिंग यूनियन से जुड़े पायलटों ने दो दिन पहले विरोध शुरू किया था।
पर्यटकों को नुकसान न हो, बनाई जा रही रणनीति
इसके बाद वीरवार को सभी की एसडीएम बैजनाथ की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक के बाद अभी तक पायलटों ने रणनीति तैयार नहीं की है। कई ऑपरेटर और संगठन से जुड़े पायलटों ने शुक्रवार को टेंडम फ्लाइंग की। पायलट यूनियन से जुड़े राजकुमार ने बताया कि सभी पायलट रणनीति बना रहे हैं कि आगे कैसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे पायलटों को भी लाभ हो और पर्यटकों को भी नुकसान न हो।
यह है मामला
पायलट अलग-अलग ऑपरेटर और एसोसिएशन के अधीन काम करते हैं। कुछ संगठन और ऑपरेटर मनमानी कर रहे हैं। यहां तक कि टेंडम उड़ान के दाम भी सभी के अलग-अलग हैं। ऐसे में पायलटों ने फिलहाल टेंडम फ्लाइंग बंद कर दी है। पायलटों का कहना है कि टेंडम फ्लाइंग के अलग दाम हैं जो उन्हें मंजूर नहीं हैं। पायलट मांग उठा रहे हैं कि टेंडम फ्लाइंग का एक जैसा दाम होना चाहिए।
पायलटों में अधिक सहमति नहीं बन पाई
बता दें कि बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर पायलट और कुछ एसोसिएशन के बीच तकरार हो गई है। इस बीच कई पायलटों ने फिलहाल टेंडम फ्लाइंग की उड़ानें न करने का निर्णय लिया था। इसको लेकर एसडीएम बैजनाथ की अगुवाई में पायलटों की बैठक हुई, लेकिन बैठक के बाद भी पायलटों में अधिक सहमति नहीं बन पाई।
मौजूदा समय में अधिकतर पायलट एकजुट हो गए हैं और पैराग्लाइडर पायलट यूनियन के बैनर तले फ्लाइंग कर रहे हैं। एसडीएम डीसी ठाकुर ने बताया कि पायलटों के मुद्दों को लेकर बात हुई है और शुक्रवार से फ्लाइंग शुरू करने पर अधिकतर पायलट ने सहमति जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।