Himachal Election 2022: चुनाव के दौरान वीरभद्र सिंह परिवार की सुरक्षा बढ़ेगी, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश
Himachal Election 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की निजी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने इसको लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है। एक-दो दिन के भीतर इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे।

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Election 2022, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की निजी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने इसको लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है। एक-दो दिन के भीतर इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग व मानव अधिकार विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह की ओर से इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग को पत्र भेजा था। इसमें कहा था कि हाल ही में विक्रमादित्य सिंह को खालिस्तानी समर्थकों की ओर से धमकी मिली थी।
कांग्रेस के पत्र के बाद चुनाव आयोग की कार्रवाई
पत्र में लिखा था कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रचार अभियान व बड़ी रैलियों में प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य सिंह जाएंगे। ऐसे में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कांग्रेस के पत्र के बाद आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीजीपी को निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी एक-एक सुरक्षा कर्मी विधायक व सांसदों को दिया जाता है। आयोग के निर्देश के बाद इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी।
अवकाश के दौरान स्वीकार किए जाएं नामांकन पत्र
प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 23 व 24 अक्टूबर को अवकाश के दौरान भी उम्मीदवारों से नामांकन पत्र स्वीकार करने का आग्रह किया है। प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है। इसकी प्रति भारत के मुख्य चुनाव आयोग को भी भेजी गई है। पत्र में पंजाब विधानसभा चुनाव का हवाला दिया है। कहा है कि ऐसे ही राजपत्रित अवकाश के दौरान आयोग ने पंजाब में प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।