Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में स्‍टार वार, अमित शाह दो और योगी आदित्‍यनाथ तीन जगह भरेंगे हुंकार

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 10:36 AM (IST)

    Amit Shah and yogi Rally हिमाचल में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। हिमाचल में आज दो प्रमुख स्‍टार प्रचारक रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज बुधवार को दो रैलियां होंगी। अमित शाह हमीरपुर जिले के नादौन व कांगड़ा जिले के धर्मशाला में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्‍यनाथ रैलियां करेंगे।

    धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Pradesh Election 2022, हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। हिमाचल में आज दो प्रमुख स्‍टार प्रचारक रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज बुधवार को दो रैलियां होंगी। अमित शाह हमीरपुर जिले के नादौन व कांगड़ा जिले के धर्मशाला में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तीन रैलियां होंगी। हमीरपुर जिले के बड़सर और मंडी जिले के सरकाघाट सहित सोलन जिला के परवाणू में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे। योगी आदित्‍यनाथ बड़सर के बिझड़ी में भाजपा प्रत्‍याशी माया देवी के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं, अमित शाह नादौन में भाजपा प्रत्‍याशी विजय अग्निहोत्री के लिए प्रचार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी नड्डा बिलासपुर में करेंगे पांच जनसभाएं

    भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा गृह जिला बिलासपुर में हैं। जेपी नड्डा बिलासपुर में पांच जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर इंदौरा और बैजनाथ में जनसभा करेंगे। यहां भाजपा प्रत्‍याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा सोलन में

    पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी सोलन जिला में रहेंगे। सोलन के कसौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

    आज प्रतिभा चौपाल में करेंगी प्रचार

    विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। चौपाल विधानसभा सीट से कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दो नवंबर को चौपाल के थरोच में दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह तीन नवंबर को चौपाल विधानसभा के कुपवी में दिन में 11 बजे किमटा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस दो चुनाव से लगातार यहां पर हार रही है। इस बार कांग्रेस के पूर्व विधायक डा. सुभाष मंगलेट टिकट न मिलने से नाराज होकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Election 2022: यहां चुनाव करवाने में मौसम की चुनौती, 1998 में बर्फबारी के कारण बदलना पड़ा था शेड्यूल

    Himachal Election 2022: अमित शाह बोले- अनुच्छेद 370 हटाने पर देश जलाने की बात करते थे कूड़ा तक नहीं जला पाए

    comedy show banner
    comedy show banner