Himachal Election:धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की राह में अपनी पार्टी के बागी बने रोड़ा
धर्मशाला में राजनैतिक घमासान शुरू हो गया है। भाजपा प्रत्याशी की राह में अपनी पार्टी के बागी रोड़ा बन गए हैं। मंडल भाजपा विशाल नैहरिया को भजापा से टिकट ...और पढ़ें

धर्मशाला, नीरज व्यास। धर्मशाला में राजनैतिक घमासान शुरू हो गया है। भाजपा प्रत्याशी की राह में अपनी पार्टी के बागी रोड़ा बन गए हैं। मंडल भाजपा विशाल नैहरिया को भजापा से टिकट न मिलने से नाराज चल रहा है, यही वजह भी है कि आज मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं। यही नहीं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन नैहरिया भी अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। जबकि धर्मशाला से भाजपा के प्रत्याशी राकेश चौधरी व कांग्रेस के प्रत्याशी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। अब भाजपा के बागी धर्मशाला में भाजपा की राह में रोड़ा बन सकते हैं, इसके अलावा धर्मशाला में आम आदमी पार्टी से कुलवंत राणा भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बागियों से पार पाना होगा बड़ी चुनौती
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को अपने ही बागियों को समझाना बड़ी चुनौती होगा। आज अनिल चौधरी व विपिन नैहरिया नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। पार्टी समय में इन्हें मनाने में सफल रहती है तो ठीक है नहीं तो भाजपा प्रत्याशी की राहें कठित होती दिख रही हैं। मंडल के लोग पहले ही अपने पदों से इस्तीफा मंडल अध्यक्ष को थमा चुके हैं और अब मंडल अध्यक्ष ने भी बतौर आजाद प्रत्याशी नामांकन भरने की ताल ठोक दी है।
आज इंदौरा से तीन नामांकन होंगे दाखिल
आज इंदौरा में कांग्रेस प्रत्याशी, मलेन्द्र राजन, आप प्रत्याशी - जगदीश बग्गा व आजाद प्रत्याशी के तौर पर कमल किशोर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Surya Grahan 2022: सूर्यग्रहण के दौरान कतई न करें ये चार काम, हिमाचल में कितना रहेगा असर, जानिए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।