Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tourists Vehicle Accident: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर गुरुग्राम के पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त, नौ लोग थे सवार

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 01:13 PM (IST)

    Haryana Tourists Vehicle Accident वीरवार सुबह करीब 700 बजे पर्यटकों को लेकर मनाली जा रही एक ट्रैवलर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में करीब 9 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति को गहरी चोट आई है

    Hero Image
    उच्चमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर पर्यटकों को लेकर मनाली जा रही एक ट्रैवलर गहरी खाई में जा गिरी।

    जामली, संवाद सहयोगी। Haryana Tourists Vehicle Accident, राष्ट्रीय उच्चमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिलासपुर जिला के तहत स्वारघाट से नौनी चौक तक आए दिन कोई न कोई हादसा पेश आ रहा है। इसमें जहां कई लोगों की जानें गई हैं, वहीं लोग घायल भी हुए हैं। ताजा मामले में वीरवार सुबह करीब 7:00 बजे पर्यटकों को लेकर मनाली जा रही एक ट्रैवलर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में करीब 9 लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति को गहरी चोट आई है और उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। यह हादसा बनेर के पास हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों के अनुसार यह हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ है। हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है तथा उसके बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। वही हादसे में गंभीर घायल को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। गंभीर घायल युवक का नाम ऋषभ शर्मा बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri: नवमीं पर शक्तिपीठों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कोविड नियम दरकिनार, देखिए तस्‍वीरें

    हादसे में ऋषभ शर्मा पुत्र योगेश शर्मा हाउस नंबर डी 1702 वेस्टेक पार्क सेक्‍टर 92 गुरुग्राम हरियाणा गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसके अलावा हादसे में नेहा शर्मा, वाहनी मान, मासूम, विपिन मौर्य, साक्षी नेगी, हिमानी बत्रा, शुभम त्रिपाठी, नीलेश तिवारी भी घायल हुए हैं। ऋषभ को पीजीआई रेफर किया है। सभी घायल गुरुग्राम के ही बताए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: श्रीबज्रेश्‍वरी माता मंदिर के हवनकुंड में कूदे व्यक्ति की हालत में सुधार, पुलिस को बताया क्‍यों लगाई थी छलांग

    यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri: पंजाब के धर्मपाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने ज्वालामुखी मंदिर में दान की एंबुलेंस, प्रशासन को सौंपी चाबियां