Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता कुमार की पत्‍नी का कोविड-19 से निधन, संक्रमित बेटे ने दी मुखाग्नि

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 03:18 PM (IST)

    Shanta Kumar Wife Passed Away पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा की टांडा डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह चार बजे मौत हो गई। उनकी मौत से उनके नाते रिश्तेदार व परिवार सहित अन्य नजदीकी लोग सदमे में हैं।

    Hero Image
    पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा।

    धर्मशाला, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का निधन हो गया है। उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में मंगलवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से उनके नाते रिश्तेदार व परिवार सहित अन्य नजदीकी लोग सदमे में हैं। शैलजा कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमित थीं और उपचार के लिए उन्हें टांडा अस्पताल में दाखिल किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हैं और वह भी टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दो दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शांता कुमार को फोन करके उनका कुशलक्षेम पूछा था। इसकी जानकारी शांता कुमार ने इंटरनेट मीडिया में दी थी। संतोष शैलजा की पहचान एक लेखिका और अध्‍यापिका के तौर पर भी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड-19 नियमों के तहत हुआ अंतिम संस्कार

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी संतोष शैलजा ने मंगलवार सुबह चार बजे टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतिम सांस ली। पालमपुर में कोविड-19 नियमों के तहत घुग्‍गर में अंतिम संस्‍कार किया गया। बेटे बिक्रम शर्मा ने चिता को मुखाग्‍न‍ि दी। इस मौके पर शांता कुमार व विधानसभा अध्‍यक्ष विपिन परमार समेत स्‍थानीय एसडीएम व तहसीलदार भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: शांता कुमार की पत्‍नी होने के साथ एक लेखिका के रूप में भी अलग पहचान रखती थीं संतोष शैलजा, जानिए

    इंटरनेट मीडिया पर शोक संदेश

    सुबह जैसे ही संतोष शैलजा के निधन की सूचना मिली। इंटरनेट मीडिया पर शोक संदेश एकाएक बढ़ने शुरू हो गए। विभिन्न संगठनों के लोगों व उनसे जुड़े लोगों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

    सीएम ने भेजा शोक संदेश

    मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने शांता कुमार की पत्‍नी के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। उन्‍होंने लिखा कि संतोष शैलजा के निधन का दुखद समाचार सुनकर अत्‍यंत दुखी हूं। ईश्‍वर आत्‍मा को शांति दें एवं शोक संतप्‍त परिवार जनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्‍त‍ि प्रदान करें।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ तनाव मुक्‍त रहना भी जरूरी, जानिए डॉक्‍टर की सलाह

    comedy show banner
    comedy show banner