Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Curfew Updates: पूर्व विधायक का बेटा दूसरी बार पुलिस नाका तोड़कर भागा, वैरिगेट को भी मारी टक्कर; FIR

Curfew Updates पुलिस थाना घुमारवीं के तहत नाकाबंदी के दौरान कार सवार नाका तोड़कर फरार हो गए।

By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Thu, 02 Apr 2020 12:15 PM (IST)
Hero Image
Curfew Updates: पूर्व विधायक का बेटा दूसरी बार पुलिस नाका तोड़कर भागा, वैरिगेट को भी मारी टक्कर; FIR

बिलासपुर/घुमारवीं, जेएनएन। पुलिस थाना घुमारवीं के तहत नाकाबंदी के दौरान कार सवार नाका तोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने घुमानी चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। देर रात एक कार पनोह सड़क की तरफ से आई, जिसे रुकवा कर कार चालक का नाम पूछा गया, तो कार के अंदर बैठे व्यक्ति ने उचित जवाब नहीं दिया। इसी पूछताछ के दौरान चालक कार को भगाकर ले गया।

बताया जा रहा है उक्त कार सवार पूर्व विधायक का बेटा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान कार की टक्कर से वैरिगेट भी पलट गया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चंद मिनट में ही कार आंखों से हो ओझल हो गई। स पर पुलिस थाना घुमारवीं में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186,188, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि करोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। जिसमें लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी का नंबर पता कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा का कहना है पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ बिलासपुर जिले में एक सपताह में यह दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि वह राज्य सरकार की ओर से दिए गए कर्फ्यू के आदेशों की उल्लंघना कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मौके पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी बाधित की। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।