मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे पालमपुर, कायाकल्प के डेयरी फार्म में पहुंचकर खिलाया गाय को चारा
CM Jairam Thakur Palampur Tour मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार सुबह 11 बजे पालमपुर पहुंचे। सीएम दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम ने कायाकल्प में पहुंचकर शांता कुमार से भी भेंट की। इस दौरान सीएम ने कायाकल्प स्थित डेयरी फार्म का दौरा किया।
धर्मशाला, जेएनएन। CM Jairam Thakur Palampur Tour, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार सुबह 11 बजे पालमपुर पहुंचे। कृषि विश्वविद्यालय मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता शांता कुमार व उद्योग मंत्री एवं नगर निगम पालमपुर प्रभारी बिक्रम ठाकुर ने उसका स्वागत किया। पालमपुर पहुंचने के बाद सीएम जयराम ठाकुर शांता कुमार के साथ विवेकानंद अस्पताल पहुंचे। यहां अस्पताल का निरीक्षण किया एवं यहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। सीएम ने कायाकल्प स्थित डेयरी फार्म का दौरा किया। कायाकल्प के गाेसदन में गायों के पास पहुंचे व उन्हें घास भी डाला और ध्यान मंदिर की ओर रवाना हुए। सीएम दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं।
जिला कांगड़ा के पालमपुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर। इस दौरान कायाकल्प में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार सीएम को अस्पताल के बारे में बताते हुए।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से पालमपुर के दो दिवसीय दौरे पर, बनूरी में भेड़पालक सम्मेलन में होंगे शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।