Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर आज से पालमपुर के दो दिवसीय दौरे पर, बनूरी में भेड़पालक सम्‍मेलन में होंगे शामिल

    CM Jairam Thakur मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से दो दिवसीय पालपमुर दौरे पर होंगे। सीएम जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे के करीब कृषि विश्वविद्यालय में हेलिकाॅप्टर से उतरेंगे। प्रदेश वूल फेडरेशन कार्यालय बनूरी में भेड़पलकाें के सम्मेलन में भाग लेंगे।

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2021 10:05 AM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से दो दिवसीय पालपमुर दौरे पर होंगे।

    पालमपुर, जेएनएन। CM Jairam Thakur, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से दो दिवसीय पालपमुर दौरे पर होंगे। सीएम जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे के करीब कृषि विश्वविद्यालय में हेलिकाॅप्टर से उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से साढ़े 11 बजे हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन कार्यालय बनूरी में अनुसूचित जनजाति के लिए निर्मित प्रशिक्षण केंद्र का लाेकार्पण करने के साथ भेड़पलकाें के सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद विभिन्न क्षेत्राें में लाेगाें से रूबरू हाेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव भी लाेक निर्माण विभाग विश्राम गृह पालमपुर में हाेगा। सात फरवरी, रविवार काे मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे गांधी मैदान पालमपुर में इनडाेर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही संयुक्त कार्यालय भवन में सभागार की नींव रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री इसके बाद सिद्धपुर सरकारी पंचायत में सार्वजनिक प्रणाली के पिपाे का लाेकार्पण केंगे। इसके बाद पेयजल आपूर्ति डाढ के संबर्द्धन का नींव पत्थर रखने के साथ ही पेयजल आपूर्ति कंडी भगाेटला के संबंर्धन, पेयजल आपूर्ति परियाेजना नैण-ननाहर-स्पैड़ू के संबर्द्धन, बदरुहल कुहल का संबर्द्धन की आधारशिलाएं रखेंगे।

    इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पेयजल परियाेजना मनियाड़ा-तप्पा व रानी दी कुहल का उद्घाटन  करने के बाद चाैकी खलेट में वन विभाग के पार्क की नींव रखने सहित जनसभा काे संबाेधित करेंगे। मुख्यमंत्री दाे बजे हेलिकाॅप्टर के माध्यम से शिमला रवाना हाे जाएंगे।