Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakki Bridge: चेकडैम रोकेगा बाढ़ से होने वाले पुल का नुकसान, ट्रायल के बाद NHAI लेगी ट्रैफिक खोलने का निर्णय

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 01:36 PM (IST)

    Chakki Bridge चेकडैम चक्की पुल को बाढ़ से होने वाले नुकसान से राेकेगा। एनएचएआई चक्की खड्ड में पुलों को बचाने के लिए आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर दो चेकडैम का निर्माण कर रही है। चक्की पुल के संवेदनशील पिल्लरों की सुरक्षा का काम पूरा होने के बाद एनएचएआइ ट्रायल लेकर पुल को स्कूल बसों व यात्री वाहनों के लिए खोलने का निर्णय ले सकती है।

    Hero Image
    Chakki Bridge: चेकडैम रोकेगा बाढ़ से होने वाले पुल का नुकसान : जागरण

    नूरपुर, जागरण संवाददाता: चेकडैम चक्की पुल को बाढ़ से होने वाले नुकसान से राेकेगा। एनएचएआई चक्की खड्ड में पुलों को बचाने के लिए आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर दो चेकडैम (सुरक्षा दीवारों) का निर्माण कर रही है। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से चेकडैम (सुरक्षा दीवार) का निर्माण किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआइ ने सिंतबर माह तक चेकडैम का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले दस माह से चक्की सड़क पुल को बड़े वाहनों के लिए बंद किया गया है जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएआइ चक्की सड़क पुल के चार संवेदनशील पिल्लरों की सुरक्षा का कार्य लगभग पूरा कर चुकी है।

    जानकारी अनुसार आने वाले दिनों से एनएचएआई पुल का ट्रायल करने के बाद इसे स्कूल बसों व यात्री वाहनों के लिए खोलने का निर्णय ले सकती है। कुछ दिनों में संवेदनशील पिल्लरों की सुरक्षा का कार्य पूरा होते की उम्मीद है।

    कैसे बन रहा है चेकडैम

    एनएचएआई चक्की खड्ड में पुलों को बचाने के लिए आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर दो चेकडैम ( सुरक्षा दीवारों) का निर्माण कर रही है। पहले चेकडैम की लंबाई लगभग 335 मीटर लंबी व 18 मीटर ऊंची होगी जोकि सतह के जमीन तक 6 मीटर गहरी होगी व सतह से 12 मीटर ऊंची होगी। इसके बेस की चौड़ाई 6 मीटर होगी और टाप करीब डेढ़ मीटर होगा।

    वहीं दूसरी चेकडैम (सुरक्षा दीवार) लगभग 138 मीटर आगे बनेगी जोकि सतह से दो मीटर ऊंची व चार मीटर गहरी होगी। दोनों कर्टेन वाल ( सुरक्षा दीवारों) के आगे करीब 8 से 10 मीटर कंक्रीट की मजबूत स्लैब डाली जाएगी और क्रेट्स लगाए जाएंगे।

    कर्टेन वाल से चक्की खड्ड का पानी रूक रूक कर गिरेगा ताकि बाढ़ से नुक्सान न हो। कर्टेन वाल के मजबूत निर्माण के लिए करीब दो हजार टन स्टील का प्रयोग होने की संभावना है तथा इसके निर्माण कर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। एनएचएआई ने सितंबर माह तक कर्टेन वाल का निर्माण पूरा करने की लक्ष्य निर्धारित किया है ।

    पिल्लरों की सुरक्षा का कार्य लगभग पूरा

    चक्की सड़क पुल के पहले दो संवेदनशील पिल्लरों पी-1व पी-2 की सुरक्षा कार्य पूरा हो चुका है, इन पिल्लरों की सुरक्षा के लिए कर्टेन वाल व क्रेट्स लगाए गए हैं जबकि एनएचएआई ने पी-5 व पी-6 पिल्लरों की मरम्मत व बचाव कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और अब इसकी मजबूती के लिए इस समय बोल्डर की फिलिंग की जा रही है।

    ट्रायल के बाद एनएचएआई लेगी पुल को खोलने का निर्णय

    चक्की पुल के संवेदनशील पिल्लरों की सुरक्षा का काम पूरा होने के बाद एनएचएआइ ट्रायल लेकर पुल को स्कूल बसों व यात्री वाहनों के लिए खोलने का निर्णय ले सकती है जबकि भारी मालवाहक वाहनों की पुल से आवाजाही को बहाल करने में बरसात के खत्म होने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

    एसडीएम ने लिया चक्की पुल का जायजा

    चक्की पुल के पिल्लरों को मजबूती देने के लिए करवाए जा रहे रिपेयर व प्रोटेक्शन वर्क का जायजा लिया है। चक्की पुल के पिल्लरों की सुरक्षा का काम पूरा होते ही प्रशासन की ओर चक्की पुल को यात्री वाहनों के लिए खोलने बावत लिखा जाएगा। ताकि रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों व स्कूल-कालेज के छात्रों को अतिरिक्त सफर करने की परेशानी से राहत मिल सके। -गुरसिमर सिंह, एसडीएम नूरपुर।

    क्या कहती है निर्माण कंपनी

    चक्की पुल की सुरक्षा के लिए बनाई जा रही प्रोटेक्शन वाल का कार्य प्री- मानसून के चलते प्रभावित हुआ है और इसे पूरा करने में समय लग सकता है। फिलहाल पुल के पहले दो पिल्लरों पी-1 व पी-2 का प्रोटेक्शन वर्क पूरा हो चुका है जबकि पी-5व पी-6 का क्रेट्स वर्क चल रहा है। इसके पूरा होते ही रिपोर्ट एनएचएआई को भेज दी जाएगी। -हरप्रीत सिंह, सीजीएम आईआरबी कंपनी।