Himachal News: आस्ट्रेलिया टीम ने भागसुनाग वॉटरफाल में डुबकी लगाकर मिटाई थकान, रेस्तरां में खाना भी खाया
28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच खेलने के लिए आस्ट्रेलिया टीम धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच चुकी है। टीम के कप्तान पैट कमिस समेत अन्य खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचते ही मैक्लोडगंज में लिए रवाना हो गए। टीम के खिलाड़ी करीब ढाई बजे होटल पहुंचे और यहां थोड़ी देर रूकने के बाद शाम चार बजे मैक्लोडगंज पहुंचते ही खिलाड़ी भागसुनाग पहुंच गए।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलने के लिए पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team In Dharamshala) के कप्तान पैट कमिस समेत अन्य खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचते ही मैक्लोडगंज में लिए रवाना हो गए।
टीम के खिलाड़ी करीब ढाई बजे होटल पहुंचे थे। यहां थोड़ी देर रूकने के बाद शाम चार बजे टीम के खिलाड़ी मैक्लोडगंज के लिए रवाना हो गए। हालांकि उनका पहले प्लान सिर्फ मैक्लोडगंज बाजार में घूमना था, लेकिन मैक्लोडगंज पहुंचते ही खिलाड़ी भागसुनाग पहुंच गए।
खिलाड़ियों ने खींचवाए फोटो
खिलाड़ियों ने पहले भागसुनाग मंदिर में बने स्विमिंग पुल में फोटो खींचवाए। उसके बाद कप्तान पैट कमिस, विकेट कीपर एलेक्ट कैरी और मिशेल मार्श भागसुनाग के लिए निकल पड़े। इसको देखते हुए अन्य खिलाड़ी भी चले गए। भागसुनाग वाटरफाल में पहुंचकर यह तीनों वहां नहाने के लिए उतर गए।
ये भी पढ़ें- एक्शन मोड़ में आए एचआरटीसी HRTC कर्मचारी, कहा- पहली तारीख को नहीं मिला वेतन तो नहीं चलाएंगे बसें
नहाते वक्त तीनों खिलाड़ियों के फोटो खींचवाई और वीडियो भी बनाई। इसके बाद सभी खिलाड़ी नड्डी डल झील गए और उसके बाद मैक्लोडगंज बाजार पहुंचे। यहां खिलाड़ियों ने एक निजी रेस्तरां में खाना भी खाया।
धर्मशाला में हो रहे विश्वकप मैच खेलने पहुंच रही टीमें
यहां बता दें कि धर्मशाला में हो रहे विश्वकप के मैच खेलने पहुंच रही टीमों का हर खिलाड़ी मैक्लोडगंज घूमने के लिए जरूर जा रहा है। हालांकि नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत के कोच व खिलाड़ी त्रियुंड ट्रैक पर गए थे, लेकिन मैक्लोडगंज तो हर खिलाड़ी पहुंच ही रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।