बीड़ बिलिंग जल्द पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, प्री-वर्ल्ड कप का किया शुभारंभ; 30 देशों के 186 पायलट ले रहे भाग
बीड़ बिलिंग में जल्द पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। आरएस बाली वीरवार को वर्चुअल माध्यम से बीड़ बिलिंग में आठ दिवसीय क्रास कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे। मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) किशोरी लाल ने आयोजन स्थल पर पूजा-अर्चना कर प्री वर्ल्ड का आरंभ किया। प्रतियोगिता में करीब 30 देशों के 186 पायलट ने पंजीकरण करवाया है।
संवाद सहयोगी, बैजनाथ। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली (RS Bali) ने कहा है कि भारत की कैपिटल आफ पैराग्लाइडिंग (Capital Of Paragliding) के रूप में विख्यात बीड़ बिलिंग में जल्द पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। आरएस बाली वीरवार को वर्चुअल माध्यम से बीड़ बिलिंग में आठ दिवसीय क्रास कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे।
मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) किशोरी लाल ने आयोजन स्थल पर पूजा-अर्चना कर प्री वर्ल्ड का आरंभ किया। प्रतियोगिता में करीब 30 देशों के 186 पायलट ने पंजीकरण करवाया है। वीरवार को पहले दिन रिहर्सल उड़ान की गईं। यहां पर वर्ष में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग इवेंट आयोजित हो रहा है।
वार्षिक बजट 50 से साढ़े 500 करोड़ रुपये किया गया
शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़े आरएस बाली ने कहा कि हर्ष की बात है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शिता से बैजनाथ के बीड़ बिलिंग में वर्ष में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है। बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया की बेहतरीन साइटों में एक है। बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए बेहतर सुविधाओं को सृजित किया जाएगा। प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को थल, वायु के अतिरिक्त जल में भी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बजट में 10 गुना वृद्धि
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार पर्यटन विभाग के बजट में 10 गुना वृद्धि कर वार्षिक बजट को 50 करोड़ से साढ़े 500 करोड़ रुपये किया गया है। कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने का निर्णय मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का प्रमाण है।
सीपीएस किशोरी लाल ने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बधाई दी। उन्होंने एसोसिएशन को बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए भी सभी मापदंड पूरे करने के प्रयास करने का सुझाव दिया। इससे पहले बीड़ बिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने प्रतियोगिता की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली तथा सीपीएस किशोरी लाल का धन्यवाद किया। इस मौके पर रविंद्र बिट्टू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंदर जम्वाल, वीरेंदर कटोच, रविंदर राव, बीड़ के प्रधान सुरेश ठाकुर, डीटीडीओ विनय धीमान, एसडीएम देवी चंद ठाकुर, सीएमओ डा. सुशील शर्मा, डीएफओ नितिन पाटिल सहित देशी-विदेशी पायलट उपस्थित रहे।
मैच के दौरान 28 को नहीं होगी कोई भी फ्लाइंग
धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच होने विश्व कप के मैच को देखते हुए एक दिन बीड़ बीलिंग से प्री वर्ल्ड कप को लेकर कोई फ्लाइंग नहीं होगी। मैच के दौरान पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को उपायुक्त ने प्रतिबंधित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।