Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय हजारे ट्राफी जीतने के बाद हिमाचल टीम के कप्‍तान ऋषि धवन ने जानिए किसे दिया जीत का श्रेय

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 02:29 PM (IST)

    Himachal Cricket Team Captain हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम का विजय हजारे ट्राफी जीतने के बाद पहली बार ऊना शहर पहुंचने पर बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किय ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के कैप्‍टन ऋषि धवन व अन्‍य खिलाड़ी।

    ऊना, जागरण संवाददाता। Himachal Cricket Team Captain, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम का विजय हजारे ट्राफी जीतने के बाद पहली बार ऊना शहर पहुंचने पर बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव सुमित शर्मा व जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की अगुवाई में टीम के कप्तान ऋषि धवन समेत सभी खिलाड़ियों व टीम के कोच योगेंद्र पुरी का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। इसके बाद सुविधा पैलेस ऊना के सभागार में हिमाचल क्रिकेट संघ की तरफ से केक काटकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। टीम के कप्तान ऋषि धवन ने ट्राफी जीतने को लेकर टीम कोच के कुशल मार्गदर्शन व टीम के सभी सहयोगियों का कदम से कदम मिलाकर खेलने से ही इस मुकाम को पाने में सफल हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि एचपीसीए की तरफ से जो ऊना में पहुंचने पर सारी टीम का वार्म वेल्कम किया गया है। इसके लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा भविष्य में इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए टीम निरंतर प्रयासों मे डटी रहेगी। हिमाचल टीम के अमित व सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि मैच जीतने में सभी खिलाड़ी साथियों के आपसी तालमेल व बेहतर प्रबंधन के कारण ही सफल हुए हैं।

    एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि यहां ट्राफी जीतने के लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व एचपीसीए के अध्यक्ष एवं बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि उनके मार्गदर्शन में एचपीसीए की टीम शानदार प्रदर्शन कर लौटी है। जिस तरह का टीम के सभी खिलाड़ियों ने नया इतिहास रचा है।

    इस मौके पर एचपीसीए के निदेशक प्रेम ठाकुर, जिला क्रिकेट संघ के महासचिव नरेंद्र कपिला बब्बू, सतरुप सिंह, इन्‍नरव्‍हील क्लब की अध्यक्ष सुमन पुरी समेत कई पूर्व खिलाड़ी व अन्‍य लोग मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: पहली बार विजय हजारे ट्राफी जीतने के बाद ऊना पहुंची हिमाचल प्रदेश की टीम, पदाधिकारियों ने किया स्‍वागत