Himachal News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का छह जनवरी को हमीरपुर दौरा, NIT व KPU के विद्यार्थियों से करेंगे संवाद
आने वाली छह जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हमीरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे और उपराष्ट्रपति एनआईटी के सभागार में इस संस्थान व करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी (केपीयू) खरवाड़ के विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे। उनके इस संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी की।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (VP Jagdeep Dhankhar) छह जनवरी को जिला हमीरपुर के दौरे पर आ रहे हैं। एनआईटी के सभागार में उपराष्ट्रपति इस संस्थान और करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी (KPU) खरवाड़ के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। उनके संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को हमीर भवन में पुलिस अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, एनआईटी हमीरपुर तथा करियर प्वॉइंट यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक करके उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि अभी उपराष्ट्रपति के दौरे का विस्तृत एवं फाइनल कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। प्रारंभिक प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस दिन वह दोसड़का के पुलिस मैदान और एनआईटी के सभागार में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान कई अन्य वीवीआइपी भी हमीरपुर में मौजूद रहेंगे। इस दौरान हमीरपुर में कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे और इस पूरे क्षेत्र में 11 सेक्टर बनाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची एसपी कार्यालय को प्रेषित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।