Shimla: साल के पहले दिन मंत्रिमंडल की बैठक, प्रदेश के कर्मचारियों और आम लोगों को मिलेंगी कई सौगात; इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Himachal Cabinet Meeting प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक वर्ष 2024 के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को रखी गई है। नए साल की शुरुआत में होने वाली इस मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों को और आम लोगों को कई सौगात मिल सकती हैं। कर्मचारियों को लंबित चार प्रतिशत डीए जारी करने को मंत्रिमंडल में मंजूरी मिल सकती है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक वर्ष 2024 के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को रखी गई है। नए साल की शुरुआत में होने वाली इस मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों को और आम लोगों को कई सौगात मिल सकती हैं।
चार प्रतिशत डीए जारी करने को मंत्रिमंडल में मिल सकती है मंजूरी
कर्मचारियों को लंबित चार प्रतिशत डीए जारी करने को मंत्रिमंडल में मंजूरी मिल सकती है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 11:00 बजे निर्धारित की गई है जो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी।
नए मंत्रियों के विभागों के आवंटन को लेकर भी होगी चर्चा
मंत्रिमंडल की बैठक में नए मंत्रियों के विभागों के आवंटन को लेकर भी चर्चा हो सकती है। विभिन्न विभागों में पदों की सृजन और उन्हें भरे जाने को भी मंजूरी मिल सकती है। कांग्रेस की गारंटियों को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा और मंजूरी दी जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।