विस में कई मुद्दों पर घेरा जाएगा सत्ता पक्ष : धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इस माह धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा कई मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरेगी
जेएनएन, हमीरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इस माह धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा कई मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरेगी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को धर्मशाला में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।
पढ़ें: सुरेश भारद्वाज बोले थके और रिटायर लोग चला रहे प्रदेश सरकार
इसमें सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने बारे चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के समय में प्रदेश में विकास कार्य ठप होकर गए है। जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धूमल ने कहा कि इस विस सत्र में प्रदेश के मजदूरों के हितों के लिए बनाए गए प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड में हो रहे धन के दुरुपयोग का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।