TGT Bharti: हिमाचल में आपदा के कारण शिक्षक भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई
Himachal Pradesh TGT Bharti हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि भारी वर्षा के कारण कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे। आवेदन की अन्य सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। Himachal Pradesh TGT Bharti, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई हालिया प्राकृतिक आपदा और अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई की रात 11:59 बजे तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि भारी वर्षा और आपदा के कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में जनजीवन बाधित हुआ है। कई उम्मीदवार तकनीकी कारणों या संपर्क समस्याओं के चलते समय पर आवेदन नहीं कर सके हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए आयोग ने आवेदन की समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि सभी पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन का समुचित अवसर मिल सके।
यह भी पढ़ें- DEled Result: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड का प्रवेश परीक्षा परिणाम, 14,352 अभ्यर्थियों ने लिया था भाग
आवेदन शर्तें लागू रहेंगी
उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन की अन्य सभी शर्तें पहले जारी किए गए विस्तृत विज्ञापन के अनुसार ही लागू रहेंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करते हुए शीघ्रता से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, जिससे संभावित तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके। महाजन ने कहा कि आयोग अभ्यर्थियों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।