Himachal Rain: बड़सर में छह घंटे तक उफनती शुक्र खड्ड में फंसा रहा व्यक्ति, लोगों ने सुरक्षित निकाला, VIDEO
Himachal Pradesh Rain हमीरपुर के बड़सर में भारी बारिश के चलते शुक्र खड्ड में एक व्यक्ति फँस गया। बिहार के नितेश कुमार नामक यह व्यक्ति खड्ड पार करते समय पानी का स्तर बढ़ने से बीच में फँस गया। वह खड्ड के बीच बने एक टापू पर रुक गया। प्रशासन और फायर ब्रिगेड उसे बचाने में जुट गईं।
नवनीत सोनी, बड़सर (हमीरपुर)। Himachal Pradesh Rain, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह सड़कें बाधित हैं और नदी नालों का बहाव चरम पर है। जानमाल को नुकसान भी हो रहा है। जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में भारी बारिश के कारण शुक्र खड्ड के तेज बहाव में एक व्यक्ति फंस गया। जिसे छह घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया जा सका।
जानकारी के अनुसार घोड़ी धबीरी क्षेत्र में उक्त व्यक्ति खड्ड को पार कर रहा था, इस दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से वह बीच में फंस गया। व्यक्ति का नाम नितेश कुमार जिला लखीसराय बिहार बताया जा रहा है।
हमीरपुर की शुक़्कर खड्ड के बहाव में फंसा व्यक्ति... pic.twitter.com/of9Y4PDnoh
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 25, 2025
खड्ड को पार करते समय बहाव बढ़ता देख उसने खड्ड के बीचो बीच बने एक टापू में शरण ले ली। किनारों से उस टापू की दूरी लगभग 100 मीटर बताई जा रही है। प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही उसे वहां से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी तथा स्थानीय लोग उसे निकालने के प्रयास में तुरंत जुट गए। एसडीएम बड़सर भी तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए।
हमीरपुर बड़सर के तहत शुक्र खड्ड में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू करने का प्रयास... pic.twitter.com/kumjnHcfne
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 25, 2025
एसडीएम और फायर ब्रिगेड मौके पर
एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम के मुताबिक घोड़ी धवीरी क्षेत्र में एक व्यक्ति के शुक्र खड्ड में फंसे होने की सूचना मिली थी। जिसे वहां से निकालने के लिए प्रशासन फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे। छह घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।