Himachal News: हमीरपुर में जर्जर भवन की चपेट में आई शवयात्रा; अर्थी समेत पांच लोग मलबे में दबे
Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के ख्याह गांव में एक दुखद घटना घटी। भारी बारिश के कारण एक जर्जर गौशाला शवयात्रा के दौरान ढह गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से जर्जर ढांचों को गिराने की मांग की है।
जागरण टीम, हमीरपुर। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन बेहाल है। मंगलवार को हमीरपुर जिले के ख्याह गांव में मातम के बीच बड़ा हादसा हो गया। यहां एक जर्जर गौशाला अचानक ढह गई और उसकी चपेट में शवयात्रा में शामिल लोग आ गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक को हल्की चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे गांव के ही व्यक्ति 48 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की अर्थी लेकर लोग श्मशानघाट की ओर जा रहे थे। जैसे ही शवयात्रा जर्जर हो चुकी पशुशाला के पास से गुजरी, बारिश से कमजोर हुई दीवार और छत अचानक भरभराकर गिर गई।
अर्थी और पांच लोग मलबे के नीचे दबे
देखते ही देखते अर्थी और पांच लोग मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया और अर्थी को भी मलबे से बाहर लाया गया।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाए घायल
घायलों को तुरंत हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।गांववासियों का कहना है कि यह पशुशाला लंबे समय से जर्जर हालत में थी और लगातार बारिश ने इसकी स्थिति और बिगाड़ दी थी।
खतरनाक ढांचों को खुद गिराने की उठी मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक ढांचों की समय रहते पहचान कर उन्हें गिराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
शोक की लहर और गहरी हुई
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर और गहरी हो गई। अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कर दी गईं, लेकिन यह दर्दनाक घटना लोगों की आंखों में आंसू छोड़ गई।
यह भी पढ़ें- Manali Flood: बादल फटने से ब्यास नदी में बाढ़, मनाली में सैकड़ों होटल व भवन खतरे में; कई पर्यटक फंसे
यह भी पढ़ें- Pong Dam: सावधान! खतरे के निशान से सिर्फ एक फीट दूर पौंग बांध का जलस्तर, कांगड़ा व पंजाब के लिए खतरे की घंटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।