Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pong Dam: सावधान! खतरे के निशान से सिर्फ एक फीट दूर पौंग बांध का जलस्तर, कांगड़ा व पंजाब के लिए खतरे की घंटी

    Pong Dam हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पौंग बांध का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है जो खतरे के निशान के करीब है। जलस्तर बढ़ने से कांगड़ा और पंजाब के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बीबीएमबी ने जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है जिससे आउटफ्लो 75000 क्यूसिक तक पहुंच गया है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    जिला काांगड़ा के देहरा में पौंग बांध में मिल रही ब्यास नदी।

    संवाद सहयोगी, फतेहपुर (कांगड़ा)। Pong Dam, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण पौंग डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। 24 अगस्त दोपहर जलस्तर 1385.21 फीट था और दो दिन में छह फीट बढ़कर 26 अगस्त सुबह 9 बजे यह 1388.90 फीट तक पहुंच गया। खतरे का निशान 1390 फीट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीबीएमबी ने बड़ा फैसला लेते हुए आउटफ्लो को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 75,000 क्यूसिक तक पहुंचाना शुरू कर दिया  है। पिछले 21 दिन से पौंग बांध के गेट खुले हैं। जिला कांगड़ा के इंदौरा व फतेहपुर सहित खासतौर पर मंड क्षेत्र के लिए यह खतरे की घंटी है। पंजाब के पांच जिलों में भी हालात खराब हो सकते हैं।

    दो लाख 50 हजार क्यूसिक पानी आ रहा पौंग में

    पौंग डैम का जलस्तर 25 अगस्त दोपहर 1385.21 फीट था। उस समय इनफ्लो 1,37,520 क्यूसिक और आउटफ्लो 59,539 क्यूसिक दर्ज हुआ। 26 अगस्त सुबह 7 बजे लेवल 1388.41 फीट, इनफ्लो 2,04,546 क्यूसिक और आउटफ्लो 69,852 क्यूसिक रहा। सुबह 8 बजे लेवल 1388.65 फीट, इनफ्लो 2,41,988 क्यूसिक और आउटफ्लो 71,848 क्यूसिक रहा।

    सुबह 9 बजे लेवल 1388.90 फीट, इनफ्लो 2,50,957 क्यूसिक, आउटफ्लो 73,728 क्यूसिक और डाउनस्ट्रीम 62,003 क्यूसिक दर्ज हुआ। अभी भी भारी बारिश का दौर जारी है। 

    75 हजार क्यूसिक से भी ज्यादा पानी छोड़ने की तैयारी

    बीबीएमबी ने चरणबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का शेड्यूल जारी किया हुआ है। इस तरहा से पौंग बांध से पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। 25 अगस्त शाम 4 बजे आउटफ्लो 62,000 क्यूसिक, शाम 6 बजे तक 66,000 क्यूसिक।26 अगस्त सुबह 5 बजे 68,000 क्यूसिक, सुबह 6 बजे 70,000 क्यूसिक, सुबह 7 बजे 72,000 क्यूसिक, सुबह 8 बजे 74,000 क्यूसिक और अंत में सुबह 9 बजे 75,000 क्यूसिक तक पंहुचा दिया है। अभी पानी छोड़ने की मात्रा और बढ़ाई जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, CM बोले- मणिमहेश यात्रियों को रोकें पड़ोसी राज्य, जिला उपायुक्तों को दिए निर्देश

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, केंद्र सरकार की प्रसाद योजना में शामिल करने की तैयारी, विधानसभा में उठा मुद्दा