Himachal Election 2022: भाजपा सरकार में बढ़ा भुखमरी का ग्राफ, 47 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी : सचिन पायलट
Himachal Pradesh Assembly Election 2022 कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हमीरपुर के गांधी चौक में कांग्रेस के प्रत्याशी डा. पुष्पेंद्र वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि मनमोहन सिंह के समय में कांग्रेस ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर ले जाने का काम किया।

हमीरपुर, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक सचिन पायलट ने हमीरपुर के गांधी चौक में कांग्रेस के प्रत्याशी डा. पुष्पेंद्र वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस सचिव गुरप्रीत कोटली व अन्य नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में देश में कांग्रेस ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर ले जाने का काम किया था, लेकिन वर्तमान सरकार में गरीब और अमीर की खाई बढ़ती गई और जहां देश में भुखमरी का ग्राफ बढ़ गया वहीं ऐसे लोग भी हैं जिनके पास पैसे गिनने का समय नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में देश में सबसे अधिक बरोजगारी पिछले 47 सालों में देखने का मिल रही है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याषी डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया व जन समर्थन मांगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र में डबल इंजन सरकार ने किया काम
हमीरपुर से भाजपा जिला चुनाव मीडिया प्रमुख विकास शर्मा ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में तेज गति से काम किया। केंद्र सरकार ने जनता को मुफ्त इलाज के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत शुरू की। बिलासपुर में एम्स की सौगात प्रदेश की जनता को दी है। चंबा, नाहन और हमीरपुर में मेडिकल कालेज के लिए भी केंद्र सरकार काम कर रही है। पीजीआइ का सेटेलाइट सेंटर ऊना में बन रहा है। यह डबल इंजन सरकार की ताकत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।