Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा होली मनाने जा रहे हैं तो सावधान! हमीरपुर से वृंदावन जाने वाली बसों के किराए में हो रहा ये बड़ा झोल

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 01:05 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल के हमीरपुर से वृंदावन के लिए बस सेवा की खास बात यह है कि यहां से जाने का किराया तो ठीक है लेकिन लौटने पर 135 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं। हमीरपुर से वृंदावन जाने के लिए 782 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाता है जबकि उसी बस में जब आप वृंदावन से लौटेंगे तो आपको 917 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

    Hero Image
    Himachal Pradesh News: हमीरपुर से वृंदावन जाने की टिकट में किराया अलग है

    मनोज शर्मा, हमीरपुर। (Himachal Pradesh News) एक रूट पर दो तरह का किराया वसूलने की कला हिमाचल पथ परिवहन निगम के पास है। इसकी बानगी आपको हमीरपुर से वृंदावन के लिए चलने वाली बस सेवा में मिल जाएगी। वृंदावन के लिए बस सेवा की खास बात यह है कि यहां से जाने का किराया तो ठीक है, लेकिन लौटने पर 135 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर से वृंदावन जाने का किराया 782 रुपए

    हमीरपुर से वृंदावन (Hamirpur to Vrindavan) जाने के लिए 782 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाता है जबकि उसी बस में जब आप वृंदावन से लौटेंगे तो आपको 917 रुपये चुकाने पड़ेंगे। एक ही डिपो की एक ही बस में अलग-अलग किराया वसूलने की कला हिमाचल पथ परिवहन निगम के पास है।

    हमीरपुर स्थित परिवहन निगम के डिपो की इस कलाबाजी से यात्री भी हैरान हैं। वृंदावन के लिए परिवार के साथ यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया कि उसने हमीरपुर से वृंदावन जाने के लिए तीन टिकट बुक करवाए। तीन टिकट का किराया 782 रुपये वसूल किया गया। उसी बस से वापसी में तीन यात्रियों का किराया 917 रुपये वसूला गया।

    यात्री ने करवाए थे तीन टिकट बुक

    यात्री ने 28 मार्च को हमीरपुर से वृंदावन व 31 मार्च को वापसी के लिए तीन टिकट बुक करवाए हैं। दैनिक जागरण को टिकट दिखाते हुए यात्री ने बताया कि वापसी पर प्रति यात्री 135 रुपये अधिक वसूले गए। टिकटों का यह घालमेल इस साल 26 जनवरी से चल रहा है, इसी दिन से यह बस सेवा शुरू हुई थी। हालांकि निगम का यह दावा है कि अब इसे सही कर दिया है, लेकिन एडवांस टिकट बता रहे कि व्यवस्था में किस तरह की लापरवाही है।

    हमीरपुर जिले से अयोध्या जी धाम व वृंदावन के लिए भी बस सेवा शुरू की है। वृंदावन के लिए बस सेवा की बुकिंग एडवांस में ही हो रही है। यह बस हमीरपुर जिले के कक्कड़ से सायं पांच बजे चलती है और 7.40 बजे हमीरपुर बस स्टैंड से रवाना होती है।

    ये हैं वाया बस स्टॉप

    इसके बाद यह बस वाया भोटा, घुमारवीं, भगेड़, ऋषिकेश, कीरतपुर, रोपड़, चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से होते हुए दिनभर सफर के बाद शाम 8.20 बजे वृंदावन पहुंचती है। इसी रूट पर दूसरी बस वृंदावन से दोपहर दो बजे चलती है जो अगले दिन की सुबह 3:30 बजे हमीरपुर पहुंचती है। हमीरपुर के कक्कड़ से वृंदावन के लिए बस 842 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रियों के लिए दूसरी बसों की तरह इसमें भी सीटें आरक्षित की गई हैं।

    29 लोगों का ग्रुप जा रहा वृंदावन

    हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 से 29 लोगों का एक ग्रुप वृंदावन जा रहा है। 28 मार्च को इसकी बुकिंग करवाई गई है। ग्रुप के सदस्य संजीव ठाकुर ने बताया कि हमने कुल 29 टिकट बुक करवाए हैं। 24 टिकट का किराया सही लिया है जबकि पांच टिकट में प्रति यात्री 135 रुपये अधिक वसूले गए हैं। यात्री ने बताया कि हमने उस एडवांस टिकट खरीदते समय इसका विरोध किया तो 24 अन्य टिकट की वसूली कम की गई। ग्रुप के सदस्य ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।

    इस तरह की तकनीकी चूक हुई है। इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। अब यह जानकारी सामने आते ही इसमें सुधार कर दिया जाएगा।

    -राजकुमार पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक, हमीरपुर

    इस तरह की गलती हुई है। इसे सुधारने को कह दिया है। अब आने-जाने का किराया एक समान लगेगा। फीडबैक देने के लिए आपका धन्यवाद।

    -रोहन चंद ठाकुर, प्रबंधक निदेशक, परिवहन निगम

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लाहौल स्पीति के लिए कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति, टिकट के लिए हैं ये पांच दावेदार

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आखिर क्यों 27 फरवरी में अटकी है हिमाचल की राजनीति, क्या हुआ था उस दिन...

    comedy show banner
    comedy show banner