Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hamirpur News: CM सुखू के गृह क्षेत्र में दिखे चार पाकिस्तानी ड्रोन, लोगों में डर का माहौल

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Thu, 15 May 2025 06:08 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन के पास चार पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए जिससे लोगों में डर का माहौल है। गौना सेरा और मझियार सहित आसपास के गांवों में ड्रोन उड़ते देखे गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। कुछ लोगों ने ड्रोन की तेज गति से डरकर अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं।

    Hero Image
    सीएम सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन के पास बुधवार देर रात लोगों ने ड्रोन देखे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नादौन। हिमाचल के हमीरपुर जिले में स्थित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन के पास बुधवार देर रात लोगों ने ड्रोन देखे। गौना, सेरा, मझियार व आसपास के गांवों में आसमान में एक साथ चार ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नजारा सबसे पहले सेरा गांव में देखने को मिला, जहां से एक-एक करके चार ड्रोन अलग-अलग दिशाओं में तेजी से उड़ते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ड्रोन गौना, दूसरा मझियार और तीसरा कोहला गांव की ओर उड़ा।

    एक ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी अपुष्ट जानकारी सामने आई है। करौर पंचायत के पूर्व उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि ड्रोन तेज गति से उड़ते नजर आए, जिससे स्थानीय लोग डर गए। कुछ लोगों ने डर के कारण अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं।

    पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि नईदून थाने की पुलिस मौके पर है और जांच जारी है।बीएसएफ ने गुरदासपुर में पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन बरामद किया है।

    पंजाब में भी पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

    इस बीच पंजाब में बीएसएफ की 27वीं बटालियन ने पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ जवानों ने मंगलवार देर रात बीओपी मेटला के पास आसमान में एक चमकती हुई चीज देखी।

    इसके बाद बुधवार को इलाके में बीएसएफ की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान गांव भगताना तुलियान के किसान जगदीश सिंह के खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि बरामद ड्रोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। डेरा बाबा नानक की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: UP News: हमीरपुर में भीषण हादसा, बरात जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, तीन दोस्तों की मौत