Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Crime: हमीरपुर में स्कूटी सवार युवक ने महिला को लिफ्ट देकर जंगल में किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:54 AM (IST)

    हमीरपुर जिले (Himirpur Rape Case) के भोटा में एक युवक ने महिला को स्कूटी पर लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। 17 मई की रात को भोटा ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। हिमाचल (Himachal Crime) के हमीरपुर जिले के भोटा में एक युवक ने महिला को स्कूटी पर लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया और जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया।

    घटना 17 मई की रात को भोटा बस स्टैंड पर हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    सुनसान जंगल में आरोपी ने मारपीट कर किया दुष्कर्म

    शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि रात लगभग 10 बजे एक अनजान व्यक्ति ने उसे स्कूटी पर बैठने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि वह जाहू की ओर जा रहा है और उसे बस स्टैंड पर छोड़ देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में रिश्तेदार ने महिला के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो; जबरन वसूले 4.77 लाख रुपये

    महिला विश्वास में आकर स्कूटी पर सवार हो गई, लेकिन युवक उसे सुनसान जंगल की ओर ले गया, जहां उसे पीटा और दुष्कर्म किया।

    पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    आरोपित ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलते ही महिला थाना हमीरपुर की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित की पहचान कर उसे पकड़ लिया।

    महिला पुलिस थाना की टीम ने दुष्कर्म, पीटने, धमकी देने व बंधक बनाने का मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

    यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में 8 साल की मासूम से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या; आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार